मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अगले तीन दिनों तक चेतावनी जारी किया है। भीषण तपिश और गर्मी से बचाव के लिए डीएम ने कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों का समय बदल दिया है। हीट वेब को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। जानिए इससे बचने के लिए क्या करें।
मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अगले तीन दिनों तक चेतावनी जारी किया है। भीषण तपिश और गर्मी से बचाव के लिए डीएम ने कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों का समय बदल दिया है। हीट वेब को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। जानिए इससे बचने के लिए क्या करें।
जिले में अत्यधिक गर्मी और हीट वेव को लेकर कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी परिषद एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। अब आगामी 28 अप्रैल 2024 सुबह 7.30 बजे से 11 बजे तक कक्षाएं संचालित होगी। वहीं, 29 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। उधर, गर्मी में लू हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए जिले वासियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इस मौसम में सावधानी बरतने को कहा है। बस स्टॉप पर यह व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने अपने आदेश में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को सभी बस स्टॉप, टेम्पो स्टॉप पर हीट स्ट्रोक के संबंध में प्रचार प्रसार करने को कहा गया है। यहां, यात्रियों के बैठने के लिए शेड, पीने के पानी और ओआरएस पैकेट्स की व्यवस्था करनी होगी। सभी लम्बी दूरी की बसों में ओआरएस पैकेट्स और पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के बचाव के संबंध में आवश्यक जागरूकता कार्यक्रम संचालित करना होगा। सभी पशु चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। स्टाफ को ग्रामीण क्षेत्रों का निरंतर फील्ड विजिट करने के निर्देश भी दिए गए हैं।