गोंडा

अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी के खिलाफ महिलाओं का आक्रोश, एफआईआर की मांग

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी व मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिसको लेकर बवाल मच गया है। गोंडा में महिलाओं ने प्रदर्शन कर मौलाना के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

less than 1 minute read
Jul 29, 2025
गोंडा नगर कोतवाली पहुंची महिलाएं रिपोर्ट दर्ज करने की मांग फोटो सोर्स पत्रिका

मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गोंडा में महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। सपा की राष्ट्रीय महासचिव प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं नगर कोतवाली पहुंचीं। उन्होंने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर-तख्तियां थामकर टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

यूपी के गोंडा जिले में मौलाना साजिद रशीदी के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रतिभा सिंह की अगुवाई में महिलाओं ने प्रदर्शन कर मौलाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है। दरअसल
मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव एक धार्मिक स्थल पर गई थी। जिसके बाद मौलाना साजिद रशीदी ने उनके पहनावे पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इसे महिलाओं ने न सिर्फ एक नेता का, बल्कि पूरे महिला समाज का अपमान बताया है। इसको लेकर महिलाएं जगह-जगह प्रदर्शन कर रही हैं। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का कहना है कि इस तरह की बयानबाज़ी महिलाओं की गरिमा पर सीधा हमला है। इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

पानी की बोतल बनी काल, मेरठ के दो व्यापारियों की गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक मौत

सपा की राष्ट्रीय महासचिव ने मौलाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की

सपा की राष्ट्रीय महासचिव प्रतिभा सिंह ने कोतवाली में साजिद रशीदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि डिंपल यादव एक प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि हैं। और इस तरह की ओछी टिप्पणियां समाज को बांटने का काम करती हैं। प्रदर्शन में शामिल अन्य महिलाओं ने भी इस बयान की तीखी आलोचना की और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने महिलाओं की शिकायत स्वीकार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अब नजरें इस पर टिकी हैं कि साजिद रशीदी के खिलाफ पुलिस क्या कदम उठाती है।

Published on:
29 Jul 2025 04:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर