गोरखपुर

गोरखपुर में थाने के गेट पर युवक ने खाया जहर, पत्नी से था विवाद…काउंसलिंग के लिए पहुंचा था थाने

गोरखपुर के महिला थाने में उस समय हड़कंप मच गया पत्नी की शिकायत पर काउंसलिंग के लिए पति को थाने बुलाया गया था। इसी बीच पति ने महिला थाने के गेट पर ही पत्नी के सामने ही जहर निगल लिया। इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Jan 10, 2025

गोरखपुर में पति और पत्नी के विवाद का मामला इतना गंभीर हो गया कि पति ने थाने के गेट पर ही जगह खा लिया। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया, पुलिसकर्मी उसे ले कर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।

पत्नी ने पति पर दो शादियां करने का लगाया आरोप

जानकारी के मुताबिक खजनी के एनवा गांव निवासी राजन कुमार मौर्य की पत्नी चंदा ने पति पर दो शादियां करने का आरोप लगाते हुए खजनी थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने थाने पर पति और पत्नी के बीच समझौते की कोशिश की लेकिन नतीजा नहीं निकला। इस पर पुलिस ने मामला महिला थाने के काउंसलिंग सेंटर भेज दिया।

काउंसलिंग के लिए पहुंचा पति थाने पर खाया जहर

पुलिस के बुलाने पर गुरुवार को पति राजन और पत्नी चंदा महिला थाने पहुंचे थे। इसी बीच राजन ने थाने के बाहर जाने की बात कह गेट पर आ गया और वहां उसने जहर निगल किया। मौजूद लोगों ने जब देखा तो पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है, फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर है।इस बाबत SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पत्नी के प्रार्थना पत्र पर पति को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। यहां से निकलने के बाद कुछ खाने से युवक की तबीयत बिगड़ी है। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।

Published on:
10 Jan 2025 10:15 am
Also Read
View All

अगली खबर