गोरखपुर

गोरखपुर में पुलिस पर हमला…एक सिपाही घायल, दूसरे की फाड़ी गई वर्दी

गोरखपुर में मनबढ़ युवकों ने दो सिपाहियों पर हमला कर एक को घायल कर दिया है। हाथापाई में एक सिपाही की वर्दी भी फट गई है। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है लेकिन हमलावर अभी फरार हैं।

2 min read
Apr 12, 2025

गोरखपुर में बेखौफ मनबढ़ों ने मेडिकल चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों पर गुरुवार की रात जानलेवा हमला कर दिया, घटना उस वक्त हुई जब दोनों सिपाही गुलरिहा थाने से लौट रहे थे। हमले में एक सिपाही का होठ फट गया, जबकि दूसरे की वर्दी फाड़ दी गई। सूचना पर पहुंची गुलरिहा पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सिपाही की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

थाने के पास ही हुआ सिपाहियों पर हमला

पुलिस के मुताबिक मेडिकल चौकी पर तैनात दो सिपाही गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे गुलरिहा थाने पहुंचे थे। वहां से दोनों सिपाही पीछे की ओर स्थित सरकारी आवास की तरफ बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान थाने के पास एक भंडारे से लौट रहे कुछ युवक रास्ते में मिले इसी बीच एक युवक अपनी बाइक नचाते हुए अचानक सिपाहियों के सामने आ गया। टोकने पर युवक के एक साथी ने सिपाही को थप्पड़ मार दिया। इस पर दोनों सिपाहियों ने आरोपियों को पकड़कर थाने लाने की कोशिश की।

हमले में सिपाही का होंठ फटा, दूसरे की वर्दी फटी

थाने से कुछ दूरी पर ही आरोपितों के घर वाले और कुछ अन्य लोग वहां पहुंच गए और भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी भीड़ का फायदा उठाकर एक युवक ने सिपाही पर हमला कर दिया और भाग निकला। हमले में सिपाही के होठ से खून बहने लगा। इसी दौरान दूसरे सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी गई।

तीन गिरफ्तार, हमलावर फरार

सूचना मिलते ही गुलरिहा थाने की टीम मौके पर पहुंची और 3 युवकों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान सत्यम, शिवम और साहुल के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ 110, 115(2), 121(1) और 132 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है, जबकि हमलावर युवक अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

Published on:
12 Apr 2025 09:44 am
Also Read
View All

अगली खबर