BJP विधायक सरवन निषाद ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है। विधायक के मुताबिक, मनमाने तरीके से एक्सईएन अवैध कनेक्शन जारी करते हुए खुद तो आर्थिक लाभ ले रहे हैं, लेकिन जरूरतमंद किसानों और अन्य के कनेक्शन में लापरवाही बरत रहे हैं।
BJP सरकार में ही पार्टी के विधायक का दर्द फूट पड़ा, चौरीचौरा के विधायक सरवन निषाद ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन को पत्र लिखकर अधिशासी अभियंता पर अवैध कनेक्शन देकर धनउगाही करने और किसानों को कनेक्शन देने में जानबूझकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
विधायक का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी किसानों को कनेक्शन देने से इंकार कर रहे हैं, जबकि अवैध कनेक्शन जारी कर लाखों रुपये की कमाई की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी सरकार की योजनाओं और मंशा के विपरीत काम कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र के किसान और उपभोक्ता परेशान हैं।
विधायक ने पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन को भेजे पत्र में लिखा कि अधिशासी अभियंता उपभोक्ताओं की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और मनमाने तरीके से अवैध कनेक्शन जारी कर रहे हैं। उन्होंने इस लापरवाही को धनउगाही की मंशा से जोड़ते हुए अधिकारी के तत्काल स्थानांतरण और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जनता जनप्रतिनिधि चुनती है। मेरे पास संबंधित बिजली निगम के अधिकारी को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं। लगातार शिकायतों के बाद एक्सईएन से कई बार इस संबंध में बात कर चुका हूं। इसके पहले भी इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई और जनता परेशान फिर शिकायत करती रही। एक बार फिर शिकायत की है। उम्मीद है कार्रवाई की जाएगी।
अधिशासी अभियंता हर्षराज रस्तोगी ने विधायक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बिना आवश्यक दस्तावेज पूरे किए किसी को कनेक्शन नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि यदि विधायक के पास कोई ठोस सबूत है, तो उसे पेश करें।