गोरखपुर में सोमवार की सुबह पुलिस एनकाउंटर में एक लुटेरा पुलिस की गोली से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। बीते 16 जून से दंपति से मंगल सूत्र लूट कर फरार चल रहा था।
गोरखपुर में सोमवार की सुबह बारिश के साथ ही पुलिस और लुटेरे के बीच भी गोली चली, जिसमें जवाबी कारवाई में गोली लगने से लुटेरा घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया।आरोपी लुटेरे के पास से पुलिस ने लूटा गया मंगलसूत्र, तमंचा, कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को बरामद कर लिया है। लुटेरे ने पति के साथ जा रही महिला का मंगल सूत्र गगहा इलाके में लूटा था। पकड़े गए बदमाश की पहचान बड़हलगंज के परसिया गांव निवासी राजबहादुर यादव के रूप में हुई है। SSP राजकरन नय्यर ने टीम को शाबाशी दी है।
पुलिस के मुताबिक, बीते 16 जून को एक महिला अपने पति के साथ जा रही थी। रास्ते में गगहा कस्बे के पास पीछे से आए बाइक सवार ने झपट्टा मारकर मंगलसूत्र लूट लिया था। अचानक हुई इस घटना से बाइक सवार दंपति सकते में आ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को इस मामले जानकारी दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
सोमवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल आरोपी मंगलसूत्र बेचने जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे दबोच लिया।गोली लगने के बाद घायल लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस को महिला से छीना गया मंगलसूत्र,मोटरसाइकिल, एक अदद अवैध तमंचा मिला है।