जल निगम की अमृत योजना के तहत एफिल वाटर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी राजेंद्र नगर तुरहाबारी में सड़क निर्माण कार्य करा रही थी।आरोप है कि दोपहर में एक व्यक्ति चार पहिया वाहन से पहुंचा निर्माण कार्य में बाधा डालने लगा।
गोरखपुर में गोरखनाथ इलाके के राजेंद्र नगर मुहल्ले में मनबढ़ों ने सड़क निर्माण कर रही संस्था के कर्मचारियों पर विवाद कर पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में कंपनी के दो इंजिनियरों को गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक राजेंद्र नगर के तुरहाबारी में जल निगम की अमृत योजना के अंतर्गत चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान मुहल्ले के ही दबंग ने निर्माण टीम से विवाद कर लिया। कुछ देर बाद आरोपी युवक अपने दर्जनों साथियों के साथ आकर अचानक निर्माण स्थल पर मौजूद इंजीनियरों की टीम पर पथराव शुरू कर दिया। घटना में इंजीनियर रजत शर्मा और अरुण गौड़ का सिर फट गया और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
पथराव में घायल दोनों इंजीनियर किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाए। बता दें कि घायल इंजीनियर एफिल वाटर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़े हैं, जो कि जल निगम के अंतर्गत यह निर्माण कार्य करवा रही है।घटना के बाद इंजीनियर रजत शर्मा के भाई अमन शर्मा ने गोरखनाथ थाने में तहरीर दी, जिसमें वाहन संख्या UP53DO3021 से आए अज्ञात व्यक्ति समेत कुल 21 लोगों को नामजद किया गया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि आरोपी व्यक्ति ने पहले गाली-गलौज और धमकी दी, फिर कुछ देर बाद साथियों के साथ आकर हमला कर दिया। SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि अमन शर्मा की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। घायलों का मेडिकल कराया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।