9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

आगरा में भीषण हादसा: मॉर्निंग वॉक पर निकले 3 बुजुर्ग समेत 4 की मौत, स्टीयरिंग में फंसा ड्राइवर एक घंटे तक तड़पता रहा

उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार सुबह भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसके मॉर्निंग वॉक पर निकले 3 लोगों और गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई।

आगरा

Aman Pandey

Jun 18, 2025

Accident, Accident News
उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार सुबह भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।PC: Patrika

आगरा में 3 मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्गों और ड्राइवर की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद मैक्स का ड्राइवर स्टीयरिंग और बोनट के बीच बुरी तरह फंस गया। वह लगभग एक घंटे तक तड़पता रहा। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को काटकर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी भी मौत हो चुकी थी।

क्रेन की मदद से शवों को गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला

मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने क्रेन की मदद से मैक्स के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला। मैक्स में ड्राइवर के अलावा एक और व्यक्ति सवार था, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के शाहदरा में बुधवार सुबह हुआ।

मैक्स डिवाइडर से टकराकर बुजुर्गों पर पलटी

आगरा के राजेश (55), हरीबाबू (65) और रामेश्वर बुधवार सुबह 4 बजे मॉर्निंग वॉक पर गए थे। इस दौरान तीनों सड़क के डिवाइडर पर बैठकर आराम करने लगे। इसी बीच, लखनऊ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही मैक्स डिवाइडर से टकराकर तीनों पर पलट गई। हादसे में तीनों गाड़ी के नीचे दब गए।

दरवाजे को काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला

आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें निकालने की कोशिश में जुट गए। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। थोड़ी देर बाद क्रेन मंगाई गई। इसके बाद शवों को गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद चालक गाड़ी में ही फंस गया था। कटर से गाड़ी के दरवाजे को काटकर उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें:दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर महिला बाइकर से छेड़छाड़, चलती वैन में मनचलों ने कपड़े उतारे

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी हटाकर यातायात बहाल कराया। इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।