गोरखपुर

सीएम योगी ने किया आगाह…ड्रग्स और मोबाइल से दूर रहें युवा, खोखला कर देगा शरीर और दिमाग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन अवसर पर आयोजित मुख्य महोत्सव में छात्रों और शिक्षकों को संबोधित किए।

2 min read
Dec 10, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, cm योगी आदित्यनाथ

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन समारोह में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। समापन समारोह, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम परिसर में आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह थे। अध्यक्षता सीएम योगी ने स्वयं की।

ये भी पढ़ें

केंद्र और राज्य सरकार सिर्फ पेंशन नहीं… दिव्यांगजन को दे रही 8 प्रकार की सरकारी सुविधाएं

ड्रग्स और मोबाइल दोनों का नशा खतरनाक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज युवाओं के सामने सबसे बड़ी दो चुनौतियां हैं। एक ड्रग और दूसरा स्मार्टफोन। दोनों की लत युवाओं को बर्बाद कर सकती है। दोनों नशा से बचिए ,जितना इससे बचेंगे उतना खुद को बचा पाएंगे। देश के भविष्य को बचा पाएंगे। आज एकेडमिक संस्थाओं को नशा माफियाओं से अत्यधिक सतर्क रहना होगा। युवा हमारे देश का भविष्य हैं, हर कीमत पर उनकी सुरक्षा हमारा दायित्व है। युवाओं को भी इसके लिए तैयार करना होगा।

जरूरत पर ही स्मार्ट फोन का करें उपयोग

योगी ने सलाह दी कि ड्रग्स और मोबाइल दोनों ही स्लो पॉइजन हैं, दोनो धीरे धीरे शरीर में घुलते हैं और बर्बाद कर देते हैं। स्मार्ट फोन पर जो ज्यादा समय बिताते हैं, उसे धीरे-धीरे कम करिए। जब जरूरी हो तभी इसका इस्तेमाल करिए। यह बुद्धि, विवेक और शारीरिक क्षमता को कम कर देगा। इससे जितना बच सकते हैं, बचने का प्रयास करना चाहिए।

नई तकनीकी रोजगार के अनेक अवसर पैदा करती है

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज विश्व AI के नए युग में प्रवेश कर चुकी है। हममें से कोई खुद को इससे अलग नहीं कर सकता। इस मानसिकता से उबरना होगा कि तकनीकी आएगी तो रोजगार के अवसर खत्म होंगे। तकनीक आएगी तो रोजगार के नए अवसर जुड़ेंगे। हमें उसके लिए खुद को तैयार करना होगा।

ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ ने रखी थी एमपी शिक्षा परिषद की नींव

CM योगी ने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना 10 दिसंबर 1932 को हुई थी। महंत दिग्विजयनाथ ने इस संस्था की नींव रखी थी। 1930-31 के आसपास ऐसी स्थिति आयी कि उनके स्कूली गुरु, जहां वह पढ़ाते थे वहां से निकाल दिया गया। जानकारी होने पर अपने गुरु के लिए उन्होंने जिस स्कूल की नींव रखी और महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज था। आज महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के रूप में वटवृक्ष की तरह हमारे सामने है।

ये भी पढ़ें

देवरिया में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर…25 के कार्यक्षेत्र बदले

Published on:
10 Dec 2025 12:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर