गोरखपुर

गोरखपुर में एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली…पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर था फरार

रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के तारामंडल पेट्रोल पंप के पास मामलू विवाद में फायरिंग करने के आरोपी सरफराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोपनीय सूचना के आधार पर एसओजी की टीम ने गोरखनाथ थानाक्षेत्र में सरफराज का घेराव किया।

less than 1 minute read
Dec 15, 2024

गोरखपुर में पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि, उसका साथी पुलिस को भाग निकला। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।पकड़े गए आरोपी की पहचान शाहपुर इलाके के मैसी कंपाउंड के रहने वाले सलाउद्दीन के बेटे सरफराज के रूप में हुई।

घायल बदमाश पर दर्ज है 16 मुकदमा,

उसके पास से एक 32 बोर का तमंचा, चार जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।पुलिस के मुताबिक, सरफराज पर गोरखपुर के अलग-अलग थानों में कुल 16 मुकदमें दर्ज हैं।

पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर था फरार, सीसीटीवी में कैद थी घटना

मुठभेड़ में घायल बदमाश ने साथियों सहित दो दिन पहले कैंट इलाके के पैडलेगंज में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद फायरिंग की थी और फरार हो गए थे।फायरिंग करते बदमाशों की तस्वीर वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। फुटेज के आधार पर पुलिस को तभी से बदमाशों की तलाश थी।

गोरखनाथ थानाक्षेत्र में हुई मुठभेड़

रविवार को पुलिस को गोरखनाथ इलाके में बदमाशों की लोकेशन मिली। सूचना पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने जब बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी और वो वहीं गिर गया। जबकि, उसका साथी फरार हो गया।

Also Read
View All
Indigo Crisis: गोरखपुर से दिल्ली और बेंगलुरु की फ्लाइट 11 दिसंबर तक स्थगित, यात्री एयरलाइंस की जानकारी से अपडेट रहें

नाबालिग यूट्यूबर “राइडर 007” निकला शातिर चोर, इंस्टाग्राम रील देख पुलिस ने दबोचा…चोरी के बाद कर बैठा था यह गलती

दोनो पटरियों पर ट्रेन आती देख ट्रैक पर 7 लाख के गहने फेंक भागा चोर, घेरेबंदी के बाद भी पुलिस मलती रह गई हाथ

IndiGo Crisis: चेक-इन की लाइन में थे यात्री, अंतिम समय में इंडिगो की फ्लाइट हुई कैंसल…यात्रियों का हंगामा

अखिलेश यादव के चादर चढ़ाने पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान , SIR पर बोले…जो फॉर्म नहीं भर सकता वो राजनीति छोड़ दे

अगली खबर