गोरखपुर में रविवार की देर रात कैंपियरगंज थानाक्षेत्र में एक तीन मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लग गई। इस घटना में कई दुकानें जल कर खाक हो गई हैं।
गोरखपुर में रविवार की देर रात कैंपियरगंज इलाके में एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई, देखते ही देखते आग बिल्डिंग में मौजूद कपड़े और ज्वैलरी की दुकानों को भी अपने लपेटे में ले ली। अफरा तफरी में बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में कई लोग फंस गए। पहले तो लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।
आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर टीम ने इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और दमकल की गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान में रखे सोने-चांदी के गहने और ऊपर की मंजिलों पर स्थित गारमेंट्स की दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया।प्रभावित दुकानदारों ने बताया कि आग में लगभग 25 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।घटना की गंभीरता को देखते हुए SDM रोहित मौर्य और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित दुकानदारों से बातचीत की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।