गोरखपुर

कोहरे ने छीन ली ट्रैकमैन की जिंदगी, रेलवे ट्रैक की चेकिंग के दौरान ट्रेन से कटा …परिजनों में मचा कोहराम

गोरखपुर में कोहरे के दौरान ट्रैकमैन को रेलवे ट्रैक पर काम करना भारी पड़ गया। फिटिंग के दौरान पीछे से अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और पल भर में ही संविदाकर्मी संदीप को बुरी तरह घायल करते हुए निकल गई।

2 min read
Jan 07, 2026
फोटो सोर्स: पत्रिका, ट्रेन से कटा ट्रैकमैन

बुधवार को गोरखपुर-लखनऊ रेल खंड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक सहजनवा थाना क्षेत्र के मगहर और सहजनवा के बीच रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे एक संविदा ट्रैकमैन की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान गोंडा जिले के संदीप के रूप में हुई है, बता दें कि घने कोहरे में ट्रेन दिखाई नहीं दी और यह हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें

यूपी में 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, प्रयागराज ADG हटाए गए, देखें लिस्ट

सुबह साथियों सहित संदीप भी ट्रैक पर काम कर रहा था

रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मगहर से सहजनवा की ओर रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का कार्य चल रहा था। मऊ जनपद के निवासी विजय साहनी ने पुलिस को बताया कि वह एक निजी फर्म के माध्यम से रेलवे में ई-निविदा (संविदा) पर ट्रैकमैन के रूप में कार्यरत हैं। बुधवार को वह अपने दो साथियों अनुराग सिंह और संदीप सिद्धार्थ के साथ ट्रैक पर काम करते हुए आगे बढ़ रहे थे।​

कोहरे में नहीं दिखी ट्रेन, झटके में आया ट्रेन की चपेट में

सुबह के समय बहुत घना कोहरा था, इसी बीच काम के दौरान पीछे से अचानक एक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई। जब तक संदीप किसी हरकत में आता वह ट्रेन की चपेट में आ गया और यह दर्दनाक हादसा हुआ। मृतक संदीप सिद्धार्थ थाना इटियाथोक, जनपद गोंडा का रहने वाला था और रेलवे में संविदा पर काम कर रहा था।

साथियों, परिजनों में शोक की लहर

जैसे ही खबर साथियों को मिली उनमें शोक की लहर दौड़ गई और घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। सहजनवा SO महेश चौबे ने बताया कि ​रेलवे ट्रैक पर कार्य के दौरान एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हुई है। सहकर्मी की तहरीर के आधार पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के बाद आगे की कारवाई होगी।

ये भी पढ़ें

घने कोहरे ने छीनी तीन जिंदगियां, बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत; परिजनों में मचा कोहराम

Published on:
07 Jan 2026 03:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर