गोरखपुर

गोरखपुर ADG की फेसबुक ID हैक, व्यापारियों से किया ठगी की कोशिश…साइबर सेल अलर्ट

साइबर अपराधियों ने बेखौफ होकर ADG गोरखपुर जोन की फेस बुक ID ही हैक कर ली, इतना ही नहीं उसी से कई लोगों को फ्रेंडलिस्ट रिक्वेस्ट भी भेजी गई।

less than 1 minute read
Jul 30, 2025
फोटो सोर्स : पत्रिका, ADG की फेसबुक ID हैक

साइबर हैकरों ने इस बार गोरखपुर जोन के ADG मुथा अशोक जैन की फेसबुक ID ही हैक कर लिया, इसके बाद उसने कई लोगों को मेसेज भेज रुपए और अन्य चीजों की डिमांड किया। इसी बीच गोरखपुर के ही एक बड़े व्यापारी को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी व्यापारी ने जब रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली, तो उसे मैसेज कर उन्हें उनके व्यापार संबंधी सस्ते सामनों का झांसा दिया गया और एक मोबाइल नंबर पर कॉल करने को कहा गया। व्यापारी को जब शक हुआ तो उसने तत्काल पुलिस अधिकारियों को सूचना दी।

ये भी पढ़ें

लापता मह‍िला पुल‍िसकर्मी की अर्द्धनग्न हालत में मिली लाश; साथी सिपाही पर दर्ज करवाया था रेप का मामला

साइबर सेल जांच में जुटी, जल्द होगा पर्दाफाश

सूचना मिलते ही SP सिटी अभिनव त्यागी ने साइबर सेल को अलर्ट कर दिया। शुरुआती जांच में स्पष्ट हो गया है कि यह फेसबुक प्रोफाइल पूरी तरह फर्जी है और किसी बाहरी लोकेशन से संचालित की जा रही है। साइबर सेल का कहना है कि मेटा से एक सप्ताह में तकनीकी रिपोर्ट मिलने की संभावना है। रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल साइबर सेल फर्जी ID से जुड़े डिजिटल ट्रेस और लोकेशन की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें

लापता मह‍िला पुल‍िसकर्मी की अर्द्धनग्न हालत में मिली लाश; साथी सिपाही पर दर्ज करवाया था रेप का मामला

Also Read
View All

अगली खबर