जोधपुर और सीतामढ़ी से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। अब इन दोनों जगहों से राम की नगरी अयोध्या के लिए दो नई अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये दोनों ट्रेनें गोरखपुर स्टेशन से होकर गुजरेगी।
अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अगले वर्ष दो नई ट्रेनें मिलेंगी। इनमें से एक ट्रेन राजस्थान और दूसरी बिहार से चलाई जाएगी। ट्रायल के तौर पर पहली ट्रेन गोरखपुर-जोधपुर-गोरखपुर 15 अगस्त से चार फेरों के लिए चलाई जाएगी। इसके अलावा जल्द ही एक और ट्रेन बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी। दोनों ट्रेनों को जनवरी में जारी होने वाली नई समय सारिणी में जगह मिलने की उम्मीद है।
अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन को हर दिन देशभर से हजारों यात्री आ रहे हैं। अभी अयोध्या से राजस्थान के जोधपुर के बीच नियमित ट्रेन सेवा नहीं है। इसे देखते हुए एक ट्रेन जोधपुर से दिल्ली, लखनऊ होते हुए अयोध्या के लिए शुरू हो रही है। यह ट्रेन जोधपुर से बृहस्पतिवार को शाम 4:15 बजे चलेगी। शुक्रवार रात 8:50 बजे गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। गोरखपुर से शुक्रवार की रात में 11:25 बजे वापस जाएगी। रविवार की भोर में 4 बजे जोधपुर पहुंचेगी। 15 अगस्त को जोधपुर से पहली स्पेशल ट्रेन रवाना होगी।
इसके अलावा बिहार के सीतामढ़ी से एक ट्रेन गोरखपुर से अयोध्या होते हुए आनंद विहार (दिल्ली) के लिए चलाई जाएगी। हालांकि, अभी इसकी समयसारिणी तय नहीं हुई है। चर्चा है कि दोनों ट्रेनें अमृत भारत श्रेणी की होंगी। अभी गोरखपुर के रास्ते केवल एक अमृत भारत ट्रेन ही चलती है। डबल इंजन वाली इन ट्रेनों को ही अब नई ट्रेनों के रूप में संचालित किए जाने की योजना है। सूत्रों ने बताया कि एक जनवरी से लागू होने वाली नई समयसारिणी में इन दोनों ट्रेनों को जगह मिलने की पूरी संभावना है।