गोरखपुर

Gorakhpur news : गोरखपुर के इंटर तक के स्कूल तीन दिनों तक रहेंगे बंद, जानिए क्या है वजह

गोरखपुर में 23 और 24 अगस्त को कक्षा एक से लेकर बारहवीं के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। ये आदेश डीएम कृष्णा करुणेश ने जारी किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफलाइन लिखित परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त होनी है। ऐसे में शहर में परीक्षा देने आने वाले और शहरवासियों को ट्रैफिक व अन्य दिक्कतों का सामना न उठाना पड़े, इसे देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। इसे देखते हुए 23 और 24 अगस्त को सभी विद्यालय बंद रहेंगे।

2 min read
Aug 22, 2024

जिला प्रशासन ने UP पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुए दो दिनों के लिए स्कूल और कॉलेज बंद करने का ऐलान किया गया है। गोरखपुर में 23 और 24 अगस्त को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24 और 25 में अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने आदेश जारी किया है। तो वहीं 26 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा।

गोरखपुर जिले के इंटर तक के स्कूल रहेंगे बंद

उत्तर-प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 23,24,25,30 और 31 अगस्त को होने जा रही है, जिसको लेकर यूपी के सभी जिलों में पुलिस काफी सतर्क है। इसको लेकर खास तैयारी की गई है।पुलिस भर्ती परीक्षा पिछली बार पेपर आउट होने की वजह से निरस्त हो गयी थी, जिसकी वजह से सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी। तो वहीं एग्जाम को देखते हुए स्कूल को भी बंद कर दिया गया है।एग्जाम के दौरान होने वाले भीड़ को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने एक अहम फैसला लिया है। उन्होंने 23 और 24 अगस्त को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का ऐलान किया है।

DM, SSP लगातार कर रहे हैं मॉनिटरिंग

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 के दौरान पेपर आउट हो गया था, जिस वजह से एग्जाम को निरस्त कर दिया गया था। इसी एग्जाम को दोबारा से कराया जा रहा है। इस वजह से दोबारा होने जा रही इस परीक्षा में जिला प्रशासन और पुलिस कोई कोताही नहीं होने देना चाहती है।इसको लेकर गोरखपुर के डीएम और एसपी लगातार अधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण कर रहे हैं और अपना होमवर्क भी कर रहे हैं।

गोरखपुर में बनाए गए 55 परीक्षा केंद्र

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए गोरखपुर में 55 केंद्र बनाए गए हैं। होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में करीब 2.45 लाख अभ्यार्थी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक एक पाली में करीब 24500 अभ्यार्थी शामिल होंगे।इसकी सुरक्षा में हजारों पुलिस बल को तैनात किया गया है। यूपी में इस बार की परीक्षा को लेकर गोरखपुर के डीएम फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं, ताकि कोई किरकिरी न होने पाए।

Published on:
22 Aug 2024 04:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर