गोरखपुर

Gorakhpur news : गोरखपुर में उप राष्ट्रपति ने किया सैनिक स्कूल का लोकार्पण, अपनी मां के नाम से लगाये एक पौधा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। शनिवार को उपराष्ट्रपति ने पूर्वांचल के पहले सैनिक स्कूल का लोकार्पण किया।गोरखपुर का सैनिक स्कूल यूपी सैनिक स्कूल सोसाइटी के अंतर्गत स्थापित होने वाला दूसरा विद्यालय है। यहां 20 क्लास रूम, 4 लैब्स, छात्रावास, डाइनिंग हाल, मल्टीपर्पज हाल, कॉन्फ्रेंस हाल, 1014 सीटेड ऑडिटोरियम, योग सेंटर, इनडोर शूटिंग रेंज, इनडोर स्विमिंग पूल और सीएसडी कैंटीन की सुविधा है।

less than 1 minute read
Sep 07, 2024

गोरखपुर में सैनिक स्कूल का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लोकार्पण किया। सीएम योगी के साथ स्कूल के कैंपस में पौध रोपण किया। धनखड़ ने एक पौधा अपनी मां के नाम से लगाया।सीएम योगी और उपराष्ट्रपति ने शूटिंग रेज में बंदूक से निशाना लगाया। सैनिक स्कूल योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। इसकी लागत 176 करोड़ आई है।

सीएम योगी बोले …नई पीढ़ी को मिल सके अच्छी शिक्षा

सीएम ने कहा नई पीढ़ी को अच्छी शिक्षा मिल सके। इसके लिए एक प्रयास शुरू किया है। सैनिक स्कूल इसके तहत शुरू किया जा रहा। देश का पहला सैनिक स्कूल यूपी के लखनऊ में 1960 में स्थापित हुआ।इसके बाद 1961 में 5 और सैनिक स्कूल स्थापित किया गया। इन्हीं पांच सैनिक स्कूलों में चित्तौड़गढ़ का भी सैनिक स्कूल था, जिनमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी ने पढ़ाई की थी। आज उपराष्ट्रपति के हाथों इस सैनिक स्कूल की शुरुआत हुई।

उपराष्ट्रपति बोले …सभी को प्रणाम , मैं बहुत भावुक हो गया

उपराष्ट्रपति ने कहा- वैसे तो योगी की दृष्टि पैनी है। मेरे मामले में गिद्ध जैसी रही है। मेरी पढ़ाई के बारे में इतना बड़ा होमवर्क कर लिया, जितना मेरे ससुर ने भी नहीं किया था।उपराष्ट्रपति ने कहा- सभी को मेरा प्रणाम…मैं बहुत भावुक हो गया। जब पुरातन सैनिक स्कूल के पुरातन छात्र के रूप में देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री मेरे आवास पर आए, कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया, तब मैं भावुक हो गया।योगी ने आमंत्रित कर ज्ञान कराया कि शिक्षा वह माध्यम है, जो समाज में बदलाव लाता है। समानता पैदा करता है। जो असमानताएं हैं, उन पर कुठाराघात करता है। योगी ने ये मौका देकर मेरे जीवन में एक अध्याय जोड़ दिया है, जिसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा।

Updated on:
07 Sept 2024 02:47 pm
Published on:
07 Sept 2024 12:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर