गोरखपुर

गोरखपुर में महिला टीचर ने प्रिंसिपल को पीटा, इमामबाड़ा मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज की है घटना

शहर के कोतवाली इलाके के इमामबाड़ा मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य नाहिद आसिम को उनके केबिन में घुसकर वहां पढ़ाने वाली शिक्षिका ने पीट दिया।

less than 1 minute read
Nov 13, 2024

गोरखपुर में एक हैरान करने वाला मामला आया है। यहां एक महिला शिक्षक ने अपने ही स्कूल के प्रिंसिपल की पिटाई कर दी। टीचर प्रिंसिपल के केबिन में घुसी और उनका हाथ मरोड़ उन्हें पीटने लगी। घटना कोतवाली इलाके के इमामबाड़ा मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज की है। प्रिंसिपल ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने महिला टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्कूल खुलते ही महिला शिक्षक अपने दोस्त के साथ प्रिंसिपल को पीटी

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 9:50 बजे प्रिंसिपल अपने केबिन में थीं, तभी शिक्षिका आयशा हक एक बाहरी महिला के साथ वहां पहुंचीं। प्रिंसिपल द्वारा पूछने पर आयशा ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और फिर अचानक उन पर हमला कर दिया। प्रिंसिपल ने बताया कि आयशा ने उनका हाथ मरोड़ते हुए मारपीट शुरू कर दी, जिससे उन्हें चोटें आईं। किसी तरह शोर मचाकर प्रिंसिपल ने खुद को छुड़ाया और बाहर निकलीं।इस घटना के दौरान अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर प्रिंसिपल को सुरक्षित बाहर निकाला।

प्रिंसिपल ने महिला शिक्षक पर धमकी देने का भी लगाया आरोप

प्रिंसिपल नाहिद आसिम ने यह भी आरोप लगाया कि आयशा ने धमकी दी कि उनके परिवार में गुंडे और अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं, जो नाहिद के परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस धमकी के बाद से विद्यालय में भय और असुरक्षा का माहौल है।कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर