गोरखपुर

मौनी अमावस्या में जन सैलाब को देखते हुए गोरखपुर से एक दिन में चली रिकॉर्ड 16 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें

मौनी अमावस्या पर ट्रेनों को चलाने का नया कीर्तिमान पूर्वोत्तर रेलवे ने स्थापित किया। श्रद्धालुओं का जन ज्वार इस कदर बढ़ा कि रेलवे को अचानक कई ट्रेनों का संचालन करना पड़ा।

less than 1 minute read
Jan 30, 2025

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर जंक्शन से 28 जनवरी को एक दिन में नियमित गाड़ियों के अलावा 16 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाईं।इनमें आधा दर्जन ट्रेनें ही घोषित थीं, शेष दस ट्रेनें श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर बिना शेड्यूल के अचानक चलाई गईं। जो पूर्वोत्तर रेलवे ही नहीं भारतीय रेलवे स्तर पर एक रिकार्ड है। मौनी अमावस्या पर महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालुओं को वापस बुलाने के लिए प्रयागराज रामबाग और झूसी से 30 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं।

CPRO पूर्वोत्तर रेलवे

CPRO पंकज कुमार सिंह के अनुसार श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त रेक की व्यवस्था की गई है, जिससे नियमित अंतराल पर विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। मुख्यालय गोरखपुर में वार रूम स्थापित किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर वार रूम में प्रमुख विभागाध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महाकुंभ व्यवस्था की निगरानी कर रही हैं।

24 ट्रेनों को किया गया निरस्त

रेलवे सुरक्षा बल के 1,065 जवान तैनात हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से चौरी चौरा और कई स्पेशल ट्रेनों सहित 29 और 30 जनवरी को 24 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। एक ट्रेन रिड्यूल कर चलाई जाएगी।इसके अलावा मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी) विनीत कुमार श्रीवास्तव मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ झूसी एवं प्रयागराज रामबाग पहुंच गए हैं। यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी देने के साथ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में रेलकर्मियों और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

Updated on:
30 Jan 2025 04:37 pm
Published on:
30 Jan 2025 02:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर