गोरखपुर

MP Ravikishan : AIIMS की गरिमा से खेलने वाले बख्से नही जायेंगे, यह किसी की निजी संपत्ति नहीं

AIIMS Gorakhpur: सदर सांसद रवि किशन शुक्ल ने बुधवार को एम्स के प्रशासनिक भवन पहुंच कर कार्यकारी निदेशक जीके पॉल व वरिष्ठ डाक्टरों के साथ बैठक की। 23 बिंदुओं का सवाल बनाकर कार्यकारी निदेशक को दिया और दो दिन में लिखित जवाब मांगा। उन्होंने बैठक से ही स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को फोन किया और मामले की जानकारी दी।

2 min read
Sep 19, 2024

बुधवार को सांसद रविकिशन ने साफ साफ लहजे में चेतावनी दे डाली की एम्स गोरखपुर किसी की निजी संपत्ति नहीं है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह रोगियों के उपचार और मेडिकल छात्रों को अच्छा डाक्टर बनाने के लिए स्थापित किया गया है।कहा कि इसकी गरिमा से खेलने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का संदेश सभी को सुनाए

सांसद ने बैठक में ही स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से फोन पर बात की और स्पीकर आन कर उनका संदेश सभी को सुनाया। बैठक तकरीबन 50 मिनट चली।बुधवार दोपहर बाद एम्स पहुंचे सदर सांसद के चेहरे की नाराजगी बता रही थी कि हाल के दिनों में हुए घटनाक्रम से वह खुश नहीं हैं। उन्होंने कार्यकारी निदेशक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रो. गोपाल कृष्ण पाल के साथ ही सभी वरिष्ठ डाक्टरों के साथ बैठक की।

सभी का इलाज हो, अनावश्यक न किया जाए रेफर

सांसद हाल के दिनों में सामने आई अव्यवस्था की पूरी सूची लेकर पहुंचे थे। उन्होंने एक-एक बिंदु पर बात की और सुधार के निर्देश दिए। कहा कि सभी रोगियों का उपचार किया जाए और अनावश्यक किसी को रेफर न किया जाए। गड़बड़ी मिलने पर जांच कर जिम्मेदारों पर तत्काल कार्रवाई की जाए ताकि परिसर में समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने 23 बिंदुओं पर सवाल किया।

दो दिनों में दें जवाब

इन सभी का जवाब दाे दिन में देने को कहा है।सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार है। ऐसे में हम सभी की भी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने कर्तव्यों का अच्छे से पालन करें। रोगियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराएं। जो कार्य लंबित हैं उन्हें शीघ्र पूरा करें। एम्स में उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार और नेपाल के भी रोगी आते हैं।

Published on:
19 Sept 2024 10:03 am
Also Read
View All

अगली खबर