
फोटो सोर्स: पत्रिका, इंकमटैक्स रेड
मंगलवार की सुबह गोरखपुर और कुशीनगर के बड़े व्यापारियों के यहां इनकम टैक्स की टीमों ने एक साथ रेड डाला। सूत्रों के मुताबिक यह टीम लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, प्रयागराज से पहुंची है। बता दें कि शहर के मेडिकल कालेज रोड स्थित एक ऑटोमोबाइल के शो रूम पर वाराणसी जिले(UP 65) के नंबर की गाड़ियों से टीम के आधा दर्जन सदस्य पहुंचे हैं।
इसके साथ ही व्यापारी के स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित आवास पर भी टीमें पहुंची हैं। वहीं गोलघर स्थित एक शापिंग कॉम्पलेक्स के बाहर भी टीमें पहुंची हैं। यहां कारोबारी के CA का ऑफिस हैं। इनकम टैक्स की टीम के चिलुआताल थानाक्षेत्र के बरगदवां क्षेत्र की एक फैक्ट्री में भी टीम के पहुंचने की चर्चा है।
इंकमटैक्स की रेड कुशीनगर में रेड हिल्स ग्रुप पर भी पड़ी है। यह ग्रुप के ऑनर आलमगीर अंसारी के घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर की गई। आयकर विभाग की दो टीमों ने कसया थानाक्षेत्र के पंडित दीनदयाल नगर और मल्लुडीह स्थित उनके आवासों पर छानबीन की। जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स की चार गाड़ियां रेड हिल्स के कुशीनगर स्थित ऑफिस पर पहुंचीं।
वहीं, चार अन्य गाड़ियों से दूसरी टीम आलमगीर के निवास पर मौजूद है। रेड के दौरान टीम ने छापेमारी के दौरान CVTV कैमरे बंद करा दिए गए हैं और किसी को भी अंदर आने-जाने या फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई है।रेड हिल्स ग्रुप के मालिक आलमगीर अंसारी जमीन के कारोबार से जुड़े हैं। यह कंपनी 2019 से शुरू हुई थी और छह साल में अरबों का साम्राज्य खड़ा कर दी।
Updated on:
16 Dec 2025 02:38 pm
Published on:
16 Dec 2025 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
