गोरखपुर

शहर में चल रहे विकास कार्यों का नगर आयुक्त किए निरीक्षण, तय समय सीमा में पूर्ण करने का दिए निर्देश

गोरखपुर में नगर आयुक्त शुक्रवार को शहर में चल रहीं कई विकास योजनाओं का निरीक्षण किए। इस दौरान कार्य में शिथिलता बरतने वाले ठेकेदारों को भी समय पूर्व कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण कर वहां की कमियों को दूर करने का निर्देश दिए।

2 min read
Mar 07, 2025

शुक्रवार को महापौर एवं नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा नगर निगम गोरखपुर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। सबसे पहले महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा राप्ती नगर में सीएम ग्रिड के तहत बन रहे स्मार्ट रोड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नगर आयुक्त द्वारा पिछली बार किए गए निरीक्षण से अभी तक निर्माण कार्य में कोई प्रगति नहीं हुई है एवं संबंधित ठेकेदार द्वारा लेबर की संख्या भी कम लगाई गई है।नगर आयुक्त द्वारा सहायक अभियंता शैलेश कुमार को कार्य को तीव्र गति से पूर्ण करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया।

नगर आयुक्त ने एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण

इसके पश्चात नगर आयुक्त द्वारा गुलरिहा में बन चुके एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता, नगर निगम गोरखपुर के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी, सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं एबीसी सेंटर के संचालन हेतु चयनित एजेंसी चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी फॉर हुमन किंड के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।

04 डॉग कैचर टीम वाहन के साथ करें तैयार

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एबीसी सेंटर के संचालन हेतु चयनित एजेंसी द्वारा अभी तक एबीसी सेंटर के संचालन हेतु कार्य शुरू नहीं कराया गया है। नगर आयुक्त द्वारा पशु कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह गाजियाबाद लखनऊ एवं बरेली में चल रहे एबीसी सेंटर्स का निरीक्षण कर उसी के अनुसार यहां पर भी एबीसी सेंटर चलाने हेतु फ्लोचार्ट तैयार करके सोमवार तक हर हाल में प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही नगर द्वारा निर्देशित किया गया कि महानगर में आवारा कुत्तों को पकड़ने हेतु कम से कम 04 डॉग कैचर टीम वाहन के साथ तैयार किया जाए।

एनिमल कंट्रोल सेंटर का नंबर करें सार्वजनिक

शहर वासियों की सुविधा हेतु एनिमल कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबर लोगों के बीच प्रचारित कराया जाए जिससे लोग उसे नंबर पर कॉल करके कुत्तों को पकड़वाने हेतु सूचना दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त शहर वासियों के पालतू कुत्तों के लिए पेट सैलून व पेट शॉप का टेंडर करने हेतु निर्देशित किया गया।

शक्तिनगर वार्ड का किए निरीक्षण

इसके पश्चात शक्ति नगर वार्ड के मयूर विहार कॉलोनी में बन रहे सड़क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत स्वीकृत सड़क का निर्माण कार्य पिछले कुछ दिनों से ठेकेदार द्वारा बंद कर दिया गया है नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि हर हाल में कल से निर्माण कार्य शुरू कराया जाए।

Published on:
07 Mar 2025 07:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर