गोरखपुर

न्यू ईयर गिफ्ट…तीन घंटे में गोरखपुर से पहुंचे लखनऊ, तीन जिलों से कनेक्टिंग

गोरखपुर से लखनऊ जाने के लिए अब यात्रियों को पांच, छह घंटे नहीं लगाएंगे। गोरखपुर से लिंक एक्सप्रेस वे सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मिलेगा।

less than 1 minute read
Dec 02, 2024

सीएम सिटी गोरखपुर से राजधानी लखनऊ से गोरखपुर तक का सफर जल्द ही केवल 3 घंटे में ही पूरा हो सकेगा। अभी 5 से 6 घंटे तक का लगने वाला समय अब कम हो जाएगा। यहां लिंक एक्सप्रेसवे बनकर तैयार है और नए साल पर उद्घाटन के बाद निवासियों को स्पीड का तोहफा मिलने जा रहा है।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार

गोरखपुर जिले के लोगों को दो महीने (जनवरी तक) का और इंतजार करना होगा। लखनऊ को गोरखपुर से सीधे जोड़ने के लिए बन रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार है। यहां गाड़ियां भी चलने लगी हैं। यूपीडा के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक एक्सप्रेस-वे के मेन कैरिज वे का काम पूरा हो गया है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की लंबाई करीब 91 किलोमीटर लंबा है।

तीन जिले सीधे तौर पर जुड़ जायेंगे

यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर बाईपास एनएच-27 पर जैतपुर के पास से शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आजमगढ़ के सालारपुर में खत्म होगा। कुशीनगर से संतकबीरनगर के बीच फोरलेन पर खजनी के पास यह शुरू होगा।91.352 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे की कुल लागत "5876.67 करोड़ है। इस लिंक मार्ग से गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे। अभी गोरखपुर से बस्ती, अयोध्या के रास्ते फोरलेन के रास्ते में ट्रैफिक की वजह से समय लग जाता है।

Also Read
View All

अगली खबर