गोरखपुर

रेलवे पुलिस ने चिन्हित किए बीस ब्लैक स्पॉट, पत्थरबाजी करने वालों पर लगेगी लगाम

रेलवे में लगातार हो रही पत्थरबाजी पर लगाम लगाने के लिए रेलवे पुलिस अब अपने लोकल नेटवर्क और स्थानीय GRP थाना, सिविल पुलिस के सहयोग से अभियान चलाएगी। इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्यक्रम भी चलाया जाएगा।

less than 1 minute read
May 16, 2025

ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने वालों पर अब रेलवे पुलिस काफी सख्ती अख्तियार करेगी। इस बाबत अब GRP गोरखपुर के 11 थाना क्षेत्रों में 20 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। इसमें सबसे अधिक छह ब्लैक स्पॉट मऊ में हैं। जीआरपी लोकल सिविल पुलिस, प्रधान व रेलवे ट्रैक के किनारे पर रहने वाले लोगों से संपर्क कर ऐसे असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर पत्थरबाजों पर शिकंजा कसेगी। GRP ने फिलहाल इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।

जीआरपी ने 10 थानों में 20 ब्लैक स्पॉट चिह्नित

SP जीआरपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि पत्थरबाजों और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए जीआरपी ने 10 थानों में 20 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं। इसमें छह ब्लैक स्पॉट मऊ में हैं। ट्रैक के किनारे रहने वाले लोगों ने कहा है कि पत्थरबाजों की शिनाख्त करने में जीआरपी का पूरा सहयोग करेंगे। रेल यात्रियों में भय का माहौल पैदा होता है। इसे रोकने के लिए वे जीआरपी के साथ खड़े हैं। कहीं भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देगा वे तत्काल जीआरपी को सूचना भी देंगे।

गोरखपुर प्रभाग में चिन्हित ब्लैक स्पॉट

जीआरपी थाना गोरखपुर रेलवे स्टेशन छावनी, डोमिनगढ़ व कप्तानगंज। महाराजगंज रेलवे स्टेशन बृजमनगंज। गोंडा रेलवे स्टेशन करनैलगंज। बस्ती मुंडेरवा चुरेब के मध्य व ओडवारा यार्ड। बहराइच रेलवे स्टेशन चिलवरिया।देवरिया सदर रेलवे स्टेशन देवरिया।भटनी रेलवे स्टेशन भाटपार रानी
बलिया रेलवे स्टेशन सुरेमनपुर।गाजीपुर रेलवे स्टेशन गाजीपुर घाट।आजमगढ़ रेलवे स्टेशन मोहम्म्दाबाद व खोरासन रोड।मऊ रेलवे ओवरब्रिज मुंशीपुरा, ढेकुलियाघाट रेलवे ओवरब्रिज, रेलवे स्टेशन औडिहार, औड़िहार यार्ड पिश्चमी छोर, धोबीघाट कोनिया, ढेलवरिया हैं जहां सुरक्षा के प्रबंध करने के साथ ही स्थानीय लोगों को भी इस बारे में सूचना दे दी जाएगी।

Published on:
16 May 2025 03:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर