गोरखपुर

Rajdhani Express : गोरखपुर की संवरेगी किस्मत, जल्द मिलने वाली है राजधानी एक्सप्रेस की सौगात

[06/07, 6:58 pm] ।: गोरखपुर की जनता को जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है। बहुप्रतीक्षित मांग अब साकार होगी, रेलवे बोर्ड से भी हरी झंडी मिल गई है। गोरखपुर सांसद रविकिशन कई बार यह मुद्दा संसद में उठा चुके है, आखिरकार राजधानी एक्सप्रेस की चाहत अब जल्द पूरी होगी

less than 1 minute read
Jul 06, 2024

गोरखपुर निवासियों की कई वर्षों की चाहत अब पूरा होने वाली है, जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने डिब्रूगढ़ से छपरा-बलिया होकर नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (20503/04) को गोरखपुर के रास्ते चलाने की तैयारी शुरू कर दी है।बोर्ड ने शुक्रवार को एनईआर, एनआर और एनएफ रेलवे को पत्र लिखकर इस सम्बंध में तत्काल रिपोर्ट देने को कहा है। रेलवे बोर्ड की इस कवायद के बाद वर्षों से गोरखपुर से राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग पूरी होने जा रही है।

सांसद रविकिशन कई बार उठा चुके हैं आवाज

गोरखपुर के रास्ते राजधानी एक्सप्रेस चलाने को लेकर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने इस मुद्दे को कई बार संसद में उठाया। बीते दो जुलाई को भी रवि किशन ने संसद में डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी को गोरखपुर के रास्ते चलाने के लिए आवाज उठाई थी। इसी क्रम में शुक्रवार को रेलवे बोर्ड ने तीनों रेलवे को पत्र लिखकर रिपोर्ट देने को कहा है। सूत्रों के अनुसार तीनों रेलवे को गोरखपुर के रास्ते राजधानी चलाने में कोई आपत्ति नहीं है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही राजधानी की सौगात गोरखपुर को मिल जाएगी।अभी छपरा-बलिया होकर जाती है नई दिल्ली वर्तमान समय में ट्रेन नम्बर (20503/04) से चलने वाली डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस छपरा से बलिया होकर वाराणसी और फिर लखनऊ-कानपुर होकर नई दिल्ली चली जाती है। ऐसे में छपरा से गोरखपुर के रास्ते इसे लखनऊ तक ले जाने में दूरी तो कम होगी ही, साथ ही समय की भी बचत होगी। राजधानी की सौगात मिलने से गोरखपुर के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो जायेगी।

Published on:
06 Jul 2024 07:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर