गोरखपुर

गोरखपुर-वाराणसी हाई वे पर रोडवेज बस, ट्रेलर से टकराई, महिला समेत दो की मौत…पांच अन्य गंभीर

प्रयागराज से गोरखपुर आ रही दोहरीघाट डिपो की रोडवेज बस गुरुवार सुबह करीब पांच बजे बाघागाड़ा के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, अन्य पांच घायल हैं।

less than 1 minute read
May 01, 2025

गुरुवार तड़के पांच बजे के लगभग गोरखपुर-वाराणसी NH पर गीडा थानाक्षेत्र स्थित बाघागाड़ा के पास दोहरीघाट डिपो की रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में प्रयागराज निवासी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो बच्चों समेत पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

देवरिया और प्रयागराज के यात्रियों की हुई मौत

मृतका की पहचान प्रयागराज के धूमन गंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा निवासी रिंकी सिंह पत्नी अरुण सिंह के रूप में हुई है। हादसे में उनके पुत्र आदर्श सिंह घायल हैं। दूसरे मृतक की पहचान नितेश यादव पुत्र सत्यदेव निवासी परसा नारायनपुर जनपद देवरिया के रूप में हुई, वह किसी काम से प्रयागराज गए थे। दोहरीघाट डीपो की रोडवेज की बस प्रयागराज से गोरखपुर आ रही थी। प्रयागराज से दोहरी घाट डिपो की बस गोरखपुर आ रही थी। प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण ड्राइवर को आई नींद की झपकी ही मालूम चल रही है।

चालक को आई झपकी, ट्रेलर से भिड़ी रोडवेज बस

बस और ट्रेलर में भीषण भिंडत के बाद मची चीख पुकार सुन आसपास के मौजूद लोग फौरन पुलिस को सूचना दिए और घायलों को एंबुलेंस में लदवा कर जिला अस्पताल भिजवाया गया। फिलहाल दो गंभीर रूप से घायल यात्रियों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। सड़क हादसे में मृत महिला अपने बच्चों के साथ गोरखपुर रिश्तेदार के यहां आ रही थी। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया की प्रथम दृष्टया दुर्घटना चालक की झपकी के कारण हुई। रोडवेज प्रशासन से चालक की स्थिति और रूट ड्यूटी की जानकारी मांगी गई है।

Updated on:
01 May 2025 03:00 pm
Published on:
01 May 2025 10:40 am
Also Read
View All

अगली खबर