प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट सैनिक स्कूल गोरखपुर इस सत्र से प्रारंभ हो गया है। इसमें टीचिंग और एकेडमिक स्टॉफ की वैकेंसी भी निकली है जिसे भरा जाना है। इसकी अंतिम तिथि 30 जुलाई 2024 है।
UP सैनिक स्कूल गोरखपुर ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. यूपी सैनिक स्कूल गोरखपुर ने अध्यापकों, अलाइड स्टाफ, प्रसासनिक संवर्ग के पदों पर सेवा संथानांतरण, आमेलन पुनर्नियुक्ति के माध्यम से नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
यूपी सैनिक स्कूल की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 जुलाई 2024 तक अपने आवेदन ईमेल upsainikschoolgkp@gmail.com द्वारा भेज सकते हैं। उम्मीदवार नियुक्ति का विस्तृत विवरण एवं आवेदन फॉर्म का प्रारूप वेबसाइट www.upsainikschool.org पर उपलब्ध है।
टीचिंग स्टाफ
अंग्रेजी शिक्षक एससी - 01
गणित शिक्षक एससी - 01
हिंदी शिक्षक ओबीसी-01
सामाजिक विज्ञान शिक्षक एससी - 01
विज्ञान शिक्षक एससी - 01
संस्कृत शिक्षक-01
अलाइड स्टाफ
शिल्प और कार्यशाला प्रशिक्षक यूआर - 01
संगीत प्रशिक्षक यूआर - 01
बैंड प्रशिक्षक यूआर - 01
लाइब्रेरियन यूआर - 01
लैब सहायक-01