गोरखपुर

CM सिटी में चलाया गया अवैध लाउडस्पीकर उतारने का विशेष अभियान, जनता से सहयोग की अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में गुरुवार सुबह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले में तेज आवाज के साथ बज रहे लाउड स्पीकरों की चेकिंग किए।

less than 1 minute read
Dec 05, 2024

गुरुवार को जिले में धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों से लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तार हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। डीएम कृष्णा करुणेश व एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर की अगुवाई में चले अभियान के दौरान अधिकारियों ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों का दौरा किया और धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों की जांच की।

तेज आवाज पर होगी कारवाई

इसके साथ ही, संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जहां भी तेज आवाज में लाउडस्पीकर बज रहा है उसे हटवाने के साथ ही संबंधित के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करें।इससे पहले भी पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर अवैध लाउडस्पीकरों को हटवाया था, लेकिन कुछ स्थानों पर लाउडस्पीकर बजने की शिकायत मिल रही थी।

गुरुवार सुबह हुई क्षेत्रवार चेकिंग

गुरुवार को यह चेकिंग सुबह चार बजे शुरू हुई, डीएम कृष्णा करुणेश और एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों थाना क्षेत्रवार निरीक्षण किया।इस दौरान सभी सीओ (सर्कल ऑफिसर) और थाना प्रभारी भी अपनी टीमों के साथ मौजूद थे। चेकिंग के दौरान अधिकारियों ने चेतावनी दी कि धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर लगाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी कहा गया कि ध्वनि प्रदूषण से बचने के लिए सभी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज का स्तर निर्धारित मानकों के अनुसार होना चाहिए।

जनता से शांति और सहयोग की अपील

डीएम कृष्णा करुणेश और एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने जनता से अपील की कि वे अगर किसी भी स्थान पर अवैध लाउडस्पीकर बजते हुए देखें, तो तत्काल संबंधित पुलिस स्टेशन या प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन की यह पहल नागरिकों की सुविधा और शांति बनाए रखने के लिए की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर