गोरखपुर

Festival Special Train: गोरखपुर से मुंबई के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए गाड़ी नंबर और डेट

त्योहारों का सिलसिला शुरू हो गया है। आने वाले महीनों में और भी कई त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रही है ताकि लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो। चलिए जानते हैं किस दिन चलेगी ये स्पेशल ट्रेने।

2 min read
Aug 20, 2024

आने वाले दिनों में दुर्गा पुजा से लेकर दिवाली, छठ पूजा जैसे कई त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में लोगों को आने-जाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से मुंबई की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ किया है। यह ट्रेन गोरखपुर से 6 और 7 सितंबर को मुंबई के लिए चलाई जाएगी। गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 6 सितंबर से 29 सितंबर तक और 7 सितंबर से 30 सितंबर तक कुल 13 फेरों में चलाई जाएगी। इससे मुंबई तक यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी आराम मिलेगा। ट्रेन में कुल 22 साधारण जनरल स्लीपर के कोच लगाए जाएंगे।

गोरखपुर से मुंबई के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने 6 और 7 सितंबर को गोरखपुर से मुंबई के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ करने की तैयारी कर ली है। एलएसएलआरडी का एक और जनरेटर सह लगेज यान सहित कुल 22 साधारण स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार स्टैंड को 6 और 7 सितंबर से गोरखपुर बांदा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाया जाएगा। ये 6 से 29 सितंबर को और 7 से 30 सितंबर को कुल 13 फेरों में ट्रेन गोरखपुर से मुंबई के लिए चलाई जाएगी।

जानें कब और कहां से चलेंगी ट्रेनें?

आने-जाने वाले लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू की जा रही है। त्योहार के समय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ट्रेन और बस की सीटें पहले ही बुक हो जाती है जिसके कारण यह स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 6 सितंबर को गोरखपुर से मुंबई के लिए चलने वाली 05053 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस ट्रेन गोरखपुर से सुबह 9:30 बजे चलकर खलीलाबाद ,बस्ती ,गोंडा, लखनऊ, कानपुर, आगरा फोर्ट, गंगापुर सिटी होते हुए कोटा के रास्ते रतलाम, बड़ोदरा, वापी होते हुए दूसरे दिन शाम को 18:00 बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। 

7 सितंबर को 05054 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल ट्रेन रात 21:15 पर बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन से चलकर बोरीवली, पालघर, वापी, होते हुए कोटा, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट कानपुर, लखनऊ, गोंडा खलीलाबाद के रास्ते तीसरे दिन सुबह 6:25 पर गोरखपुर पहुंचेगी।

Published on:
20 Aug 2024 03:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर