गोरखपुर

एनकाउंटर में औरैया के बदमाशों को लगी गोली, औरैया से गोरखपुर आकर करते थे लूट, दो बदमाश गिरफ्तार

गीडा थाना के क्षेत्र के जैतपुर देईपार मार्ग पर शुक्रवार रात पुलिस व आपाची सवार बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने दोनों दबोच लिया।

less than 1 minute read
Aug 02, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, पुलिस मुठभेड़ में औरैया के दो बदमाश घायल

शनिवार सुबह जिले के गीडा थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गीडा थाने से लूट की घटना में वांछित बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों को घायल अवस्था में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों बदमाशों की पहचान औरेया के कोतवाली थाना क्षेत्र के नारामनपुर निवासी शिवा जाटव और अश्वनी कुमार के रूप में हुई। शिवा के दाहिने पैर और अश्वनी के बाएं पैर में गोली लगी है।

ये भी पढ़ें

बनारस से आज PM मोदी UP के किसानों की कर देंगे बल्ले-बल्ले! खाते में 2000 के अलावा और क्या मिलेगा बड़ा गिफ्ट?

ढाबे के बाहर बैठी महिला के गले से चेन लूटकर थे फरार

गीडा क्षेत्र के कालेसर के पास सुमित्रा तिवारी एक ढाबा चलाती हैं। गुरुवार 31 जुलाई को अपने ढाबे के बाहर बैठी थीं तभी दो युवक बाइक से वहां पहुंचे। सुमित्रा ने बताया एक युवक बाइक से उतरा और पानी की बोतल लिया और बीस रुपए दिए, जाते समय अचानक गले से चेन छीनकर दोनों युवक बाइक से भाग गए। अचानक हुई इस घटना से जब तक पीड़िता कुछ समझती तब तक दोनों काफी दूर निकल गए थे।

पुलिस घेरेबंदी में फंसे बदमाश, पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल

आनन फानन में गीडा पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। शनिवार सुबह मुखबिर से सूचना मिलने पर गीडा क्षेत्र के देईयापार मोड़ पर पुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान दोनों बदमाश बाइक से गुजरे, पुलिस की मौजूदगी देख दोनों बदमाश फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश किए। पुलिस ने भी जवाबी कारवाई की दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दौड़ा कर दोनों को पकड़ लिया और उस से तमंचा भी बरामद किया।

ये भी पढ़ें

Moradabad Murder: मुरादाबाद में युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, भाजपा पार्षद के भाई-भतीजे पर आरोप

Also Read
View All

अगली खबर