गोरखपुर

देश एवं समाज हित में कार्य करने वाले भाव का हो कार्यकर्ता – मिलिंद परांडे

संस्कृति पब्लिक स्कूल में चल रहे 10 दिवसीय परिषद शिक्षा वर्ग के चतुर्थ दिवस पर उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को जानकारी सत्र में संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे।

2 min read
Jun 09, 2025

देश व सामाजिक में कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं को तत्पर होना चाहिए संगठन की पहचान एवं विस्तार कार्यकर्ताओं की योग्यता पर निर्भर करती है, संगठन की नींव कार्यकर्ता ही है। अतः कार्यकर्ता का निर्माण विकास एवं उसका उचित नियोजन करना पहली प्राथमिकता है। उक्त बातें गोरखपुर में विश्व हिंदू परिषद के परिषद शिक्षा वर्ग में बोलते हुए केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे जी ने कही।

चरित्रवान कार्यकर्ता ही संगठन की पहचान

उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता किसी न किसी गुण से परिपूर्ण होता है उसकी पहचान करना एवं उसके गुण का संगठन के हित में उपयोग करना एक आदर्श संगठनकर्ता की निशानी है। ये बाते उन्होंने महानगर में चल रहे 10 दिवसी परिषद शिक्षा वर्ग के चतुर्थ दिवस के जानकारी सत्र को संबंधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद सामाजिक परिवर्तन का कार्य करता है अतः कार्यकर्ता का चरित्र निर्माण आवश्यक है क्योंकि एक चरित्रवान कार्यकर्ता ही संगठन की पहचान होते है। उन्होंने आगे कहा कि अधिकांश मठ मंदिर धर्म का प्रचार भी नहीं करते तथा धर्मांतरण के बारे में जागरूक नहीं करते है अतः कार्यकर्ता को ऐसा होना चाहिए जो समाज के सभी वर्गों को जोड़ सके धर्मांतरण, लव जिहाद आदि रोकने के लिए सक्रिय प्रयास कर सके।

इनकी रही उपस्थिति

सत्र में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र, गोरक्ष प्रांत संगठन मंत्री राजेश, काशी प्रांत संगठन मंत्री नितिन कुमार, प्रांत उपाध्यक्ष अंजना राजपाल, सत्यप्रकाश, राकेश गोरक्ष प्रांत सह संगठन मंत्री दीपेश, गोरक्ष प्रांत मंत्री नागेंद्र सिंह, सह मंत्री सगुण श्रीवास्तव और मंगलदेव चौबे ,उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, पुरूषोतम मरोड़िया, कोषाध्यक्ष डॉ आरपी शुक्ल, दुर्गेश त्रिपाठी, डा डीके सिंह, दुर्गेश राव, विभाग संगठन मंत्री दिव्यांशु,महानगर संगठन मंत्री सोमेश, शीतल, जिला मंत्री उत्तरी अनूप,अश्वनी ओझा, संजीत श्रीवास्तव,अमित, आरके सिंह,आदि प्रशिक्षार्थियों के साथ उपस्थित रहे।

Updated on:
09 Jun 2025 11:31 am
Published on:
09 Jun 2025 12:22 am
Also Read
View All

अगली खबर