Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने बेटे के साथ मिलकर शादी के 24 घंटे के भीतर बेटी की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन पिता पुत्र का यह अपराध छुप नहीं सका। ऑनर किलिंग की यह कहानी जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। बेटी ने टैक्सी ड्राइवर के साथ प्रेम विवाह कर लिया। इससे नाराज पिता ने बेटी की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद आनंन फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बेटी की संदिग्ध मौत को लेकर आसपास पड़ोस में चर्चा होने लगी। इसके बाद पिता ने बीमारी से मौत हो जाने की बात बताई। लेकिन पड़ोसी इसे हजम नहीं कर पा रहे थे। लेकिन जब बेटी के मौत की सूचना उसके प्रेमी को मिली। तो उसने फोन कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी।
Noida Crime: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना के चिपियाना गांव में एक कड़वी सच्चाई को पिता पुत्र बर्दाश्त नहीं कर सके। बेटी ने प्रेम विवाह कर लिया था। इसलिए पिता पुत्र ने मिलकर झूठी शान के खातिर अपनों की जान लेने से पीछे नहीं हटे। दोनों ने मिलकर बेटी की गला घोट कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल ग्रेटर नोएडा के चिपियाना गांव की रहने वाली 23 वर्षीय नेहा ने 11 मार्च को अपने प्रेमी देवेंद्र के साथ आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। प्रेम प्रसंग में हुई इस शादी को लेकर पिता और उसका बेटा काफी नाराज रहता था। शादी के 24 घंटे के भीतर पिता पुत्र ने मिलकर बेटी की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय युवती ने अपने दोस्त के साथ आर्य समाज मंदिर में विवाह किया था। इसके बाद वे गाजियाबाद स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में इसका पंजीकरण कराने जा रहे थे। इससे पहले ही आरोपी पिता व भाई ने युवती की जान ले ली।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बिसरख थाने की पुलिस ने बेटी की हत्या के आरोप में पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि 11 मार्च को नेहा ने गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। जिसको लेकर उसके पिता भानु और भाई हिमांशु नाराज था। इसी को लेकर दोनों ने मिलकर नेहा की हत्या कर दी। शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। हत्या के आरोप में पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।