Seema-Sachin Daughter: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने बेटी को जन्म दिया। सोमवार को उन्होंने अपनी बेटी का नामकरण संस्कार किया। ये आयोजन पुरे हिन्दू रीति-रिवार से हुआ। आइए बताते है सीमा-सचिन ने अपनी बेटी का क्या नाम रखा है ?
Seema - Sachin Daughter Naming Ceremony: सचिन के प्यार में पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर ने 18 मार्च को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था। सोमवार को ग्रेटर नोएडा में सीमा और सचिन ने अपनी बेटी का नामकरण संस्कार किया। मौके पर सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट एपी सिंह भी मौजूद रहें।
सीमा ने अपनी बेटी का नाम रखने के लिए पंडित के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लोगों से सुझाव मांगे थे। सोशल मीडिया से सुझावों और पंडित के कहने पर सीमा ने अपनी बेटी का नाम भारती मीणा रखा है। बच्ची का निकनेम मीरा रखा है। सीमा ने कहा कि मीरा श्रीकृष्ण की भक्त थीं और मैं पहले से ही चाहती थी कि अगर बेटी हुई तो उसे इसी नाम से बुलाऊंगी।
07 अप्रैल 2025 (सोमवार) की शाम ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में हिंदू परंपरा के अनुसार सचिन मीणा और सीमा मीणा के बेटी का नामकरण संस्कार किया गया। सीमा की यह पांचवी संतान है। सचिन और सीमा की ये पहली संतान है। नामकरण के दौरान सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह भी मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि वो सीमा को अपनी बहन मानते हैं।
बीते दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर सीमा और सचिन ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग की थी। सीमा का कहना था कि पाकिस्तान से उनका पति गुलाम लगातार उसके पति सचिन और वकील एपी सिंह को लगातार धमकियां दे रहा है। वो उनकी बच्ची के बारे में भी अभद्र टिप्पणियां कर रहा है।