Garba Festival: गुना के कस्तूरी गार्डन में आयोजित गरबा महोत्सव में घुसे 5 गैर-हिंदू युवक, हिंदू जागरण मंच की शिकायत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Garba Festival : मध्य प्रदेश के गुना में एक गरबा महोत्सव में बड़ा हंगामा हो गया। यहां कस्तूरी गार्डन में हुए गरबा महोत्सव से कुछ गैर-हिंदू युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
दरअसल, हिंदू जागरण मंच को कस्तूरी गार्डन में लायंस क्लब द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में कुछ गैर-हिंदू युवकों के शामिल होने की जानकारी मिली थी। इसी को लेकर जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने लायंस क्लब के सदस्यों से पूछताछ की। उन्होंने पूछा कि आपके महोत्सव में कुछ गैर-हिंदू युवक हैं, जो गरबा खेल रहे हैं, उनका यहां क्या काम है?
क्लब के सदस्यों ने मंच के कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके गरबा स्थल में कोई भी गैर-हिंदू नहीं है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने खुद गरबा महोत्सव में जाकर चेक किया तो उन्हें 5 गैर हिंदू युवक मिले। हिंदू जागरण मंच ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाना में की। शिकायत के बाद पुलिस गरबा स्थल पहुंची और पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस और हिंदू संगठन द्वारा इस एक्शन के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि धार्मिक भेदभाव का मामला है। वहीँ, इसके विपरीत कुछ इसे सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कार्रवाई मान रहे है।
दक्षिणपंथी संगठन हिंदू जागरण मंच के विभाग मंत्री केशव शर्मा ने लायंस क्लब और अन्य आयोजकों पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो गरबा समारोह आयोजन समितियां है, वे पैसे के लालच में धर्म से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रही हैं। साथ उन्होंने अपील की है कि जहां गरबा आयोजन किए जा रहे हैं, वहां जांच की जाए। उन्होंने आगे कहा कि गरबे के नाम पर अश्लीलता और फुहड़ता नहीं चलेगी।