गुना

एमपी में बच्ची से रेप के आरोपी को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद पकड़ा, पढ़ें पूरी खबर

Short Encounter: गुना में 10 साल की बच्ची से हैवानियत करने वाले दरिंदे का शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली..।

2 min read
Nov 10, 2024

Short Encounter: मध्यप्रदेश के गुना में 10 साल की बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले दरिंदे को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया है। शॉर्ट एनकाउंटर में आरोपी दरिंदे के पैर में गोली लगी है जिसके कारण पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें कि बुधवार शाम को आरोपी दरिंदा मासूम बच्ची को उसकी मां से ये कहकर लेकर गया था कि उसके मक्के के 100 रूपए बकाया है जो वो बच्ची के हाथों भेज देगा। इसके बाद बच्ची जंगल में काफी गंभीर हालत में मिली थी। जिसे भोपाल रेफर कर दिया गया था।

केदारनाथ के जंगल में शॉर्ट एनकाउंटर

रविवार रात पुलिस को सूचना मिली थी मासूम बच्ची से दरिंदगी करने वाला 25 हजार का ईनामी आरोपी मुकेश जाटव (40) निवासी गढ़ला उजारी थाना बमोरी केदारनाथ के जंगल के पास देखा गया है। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की और आरोपी को पकड़ने पहुंची तो आरोपी भागने लगा इसी दौरान मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी और वो भाग नहीं सका। पुलिस आरोपी को पकड़कर अस्पताल लाई है जहां उसका इलाज चल रहा है।



मां को क्या पता था, जिसके साथ 100 लेने भेज रही, वह हैवान है

गुना (gune) में बुधवार शाम मां और बेटी मक्का की फसल बेचने बाजार गई थी। इसी बीच एक युवक ने कहा, मक्का के 100 रुपए बाकी हैं। बेटी को मेरे साथ भेज दो, बकाया देकर भेज दूंगा। मां मान गई। हैवान बच्ची को लेकर गया तो वह लौटकर नहीं आया। मां ने स्थानीय लोगों के साथ उसे ढूंढ़ा, नहीं मिली तो पुलिस में रिपोर्ट की। इस बीच वन क्षेत्र में बच्ची बेहोश मिली। वह खून से लथपथ थी। दरिंदे ने उसे कई जगहों पर नोंचा था। गंभीर हालत में डॉक्टरों ने उसे राजधानी के हमीदिया अस्पताल में भेजा। यहां डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी की।

सर्जरी करते वक्त डॉक्टर्स के भी कांपे हाथ

दरिंदगी का शिकार हुई बच्ची को भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया था। जहां उसकी जटिल सर्जरी की गई। सर्जरी करने वाली टीम में पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. धीरेंद्र श्रीवास्तव और गायनेकोलॉजिस्ट के साथ तीन अन्य विशेषज्ञ थे। डॉ. श्रीवास्तव ने सर्जरी के बाद कहा, दुष्कर्मी हैवान से कम नहीं था। उसके कुकुर्म को ऑपरेशन टेबल पर हमारी टीम ने देखा है। हमने 25 साल में कई सर्जरी की, कई गंभीर मामले देखे, पर बच्ची से हुई यह हैवानियत देख हमारी रूह कांप उठी। बच्ची की स्थति ऐसी है कि किसी को भी देखकर वह डर जाती है। लाड़ के लिए हाथ लगाओ तो चीख पड़ती है। ऐसे हैवान को समाज में रहने का हक नहीं है। उसे ऐसी सजा दी जानी चाहिए कि कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके।

Updated on:
10 Nov 2024 10:36 pm
Published on:
10 Nov 2024 10:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर