
BJP leader heated argument with policemen Video viral (Patrika.com)
BJP leader heated argument: गुना शहर में पुलिस कार्रवाई को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा के पूर्व जिला मंत्री एवं जिला विकास सलाहकार समिति के सदस्य सुरेश रघुवंशी पुलिसकर्मियों से तीखी बहस करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह विवाद एक कर्मचारी की गाड़ी छुड़वाने को लेकर हुआ, जिस पर पुलिस चालान की कार्रवाई कर रही थी। वायरल वीडियो में सुरेश रघुवंशी पुलिस से कहते सुनाई देते हैं कि वह स्वयं उठकर आ गए हैं और उनका वजन समझा जाए। (MP News)
इस पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी यह कहते हुए जवाब देते हैं कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि सामने कौन है और वह अपने कर्तव्य के अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस तेज हो गई। वीडियो में पुलिस और नेता के बीच तकरार साफ दिखाई दे रही है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। हालांकि, पत्रिका इस वायरल वीडियो (Video viral) की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है। सूत्रों के अनुसार, सुरेश रघुवंशी अपने एक कर्मचारी की गाड़ी छुड़ाने पहुंचे थे, जिसका पुलिस चालान कर रही थी। विवाद के बावजूद पुलिस ने नियमानुसार संबंधित व्यक्ति का 300 का चालान काट दिया।
इस पूरे मामले पर सुरेश रघुवंशी का कहना है कि वायरल वीडियो तीन-चार दिन पुराना है। उनके अनुसार, पुलिस रात के समय चालान काट रही थी, एक कार्यकर्ता का चालान काट दिया। इसे लेकर जानकारी लेने गए थे। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने किसी से अभद्रता नहीं की और न ही पुलिस पर किसी तरह का दबाव बनाया। (MP News)
Updated on:
10 Jan 2026 11:53 pm
Published on:
10 Jan 2026 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
