MP News: मध्यप्रदेश के गुना जिले के बीनागंज में एक बस पलट गई। जिससे 1 की मौत और 15 लोग घायल हुए हैं।
MP News: मध्यप्रदेश के गुना जिले में बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ से इंदौर जा रही बस शुक्रवार की सुबह बीनागंज इलाके में पलट गई। जिसमें 1 की मौत और 19 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर-एसपी समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार, राधिका ट्रेवल्स की बस लखनऊ से इंदौर जा रही थी। अचानक सुबह 5:30 बजे बस जैसे ही बीनागंज इलाके में पहुंची। तभी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें ड्राइवर को झपकी आने की बात भी सामने आई है। बस करीब 20 मीटर तक घसीटती रही।
सभी घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा राहत-बचाव कार्य शुरु किया। बीनागंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि हादसे में 1 की मौत हुई है। वहीं, 19 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। एक को इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है।