mp news: गुटखा खाने की लत में पति ने हल्के में ली पत्नी की बात..अब हो रहा पछतावा, बहा रहा आंसू...।
mp news: मध्यप्रदेश के गुना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति की गुटखा खाने की आदत से परेशान पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों की शादी महज 8 महीने पहले हुई थी। पति जब गुटखा लेने जा रहा था तब पत्नी ने उसे रोका भी था और एक ऐसी बात भी कही थी जिसे सोचकर अब पति पल पल आंसू बहा रहा है और अपने आप को यह कहकर कोस रहा है कि उसने पत्नी की बात क्यों नहीं मानी। चलिए पूरा मामला बताते हैं…
पूरा मामला गुना जिले के आरोन थाना इलाके के मढ़ी मनोहरपुरा गांव का है जहां रचना नाम की नवविवाहिता ने अपने घर में फांसी लगा ली। पति बंटी नायक व उसके परिवार वाले रचना को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान रचना की मौत हो गई। रचना और बंटी की शादी करीब 8 महीने पहले ही हुई थी। बताया गया है कि पति बंटी की गुटखा खाने की आदत पत्नी रचना को पसंद नहीं थी और वो इसे लेकर पति को टोकती रहती थी।
बंटी के बड़े भाई सुरेश नायक ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब 2.30 बजे बंटी ने पत्नी रचना से कहा कि वो गुटखा लेने जा रहा है। तभी रचना ने पति बंटी से कहा कि अगर तुम गुटखा लेने गए तो फिर मुझे कभी नहीं देख पाओगे…बंटी ने रचना की बात को हल्के में लिया और जल्द लौटने की बात कहकर गुटखा लेने चला गया। कुछ देर बाद बंटी घर लौटा तो देखा कि रचना ने दुपट्टे से फांसी लगा ली है उसने तुरंत मां और परिवार के लोगों को आवाज लगाई और फिर रचना को फांसी के फंदे से उतारा। तब तक रचना की सांसें चल रही थीं, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रचना की मौत से पति बंटी और पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है और मामले की जांच करने की बात कही है। वहीं परिवार के लोगों का कहना है कि रचना और बंटी के बीच कोई विवाद नहीं था दोनों के बीच कोई झगड़ा भी नहीं हआ था।
यह भी पढ़ें- बेटे ने चुपके से बना डाला मां का MMS फिर हुआ ये…