गुना

अब ट्रेन से सफर करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, 7 फरवरी से शुरु होगा चार दिनी दौरा

guna 7 feb news गुना-शिवपुरी के सांसद और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे।

2 min read
Feb 04, 2025
guna 7 feb news

गुना-शिवपुरी के सांसद और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे। वे पहले 7 फरवरी को गुना आनेवाले थे लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। केन्द्रीय मंत्री पहले भोपाल से गुना आ रहे थे। अब वे ग्वालियर आएंगे जहां से शिवपुरी और अशोकनगर होते हुए गुना आएंगे। खास बात यह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से ट्रेन का सफर करते हुए ग्वालियर आएंगे। यहां रात्रि विश्राम कर दूसरे दिन से क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद खेल महोत्सव सहित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 10 फरवरी की रात को वे ट्रेन से ही दिल्ली रवाना होंगे।

नए कार्यक्रम के अनुसार सिंधिया अब 9 फरवरी को रात्रि में सवा नौ बजे गुना आएंगे। रात्रि विश्राम करने के बाद दूसरे दिन 10 फरवरी को गुना में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यहां होने वाले सांसद खेल महोत्सव में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। गुना आने से पूर्व ज्योतिरादित्य सिंधिया 7 फरवरी को ग्वालियर और 8 फरवरी को शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद अशोकनगर के चंदेरी में रात्रि विश्राम करेंगे।

सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय के अनुसार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से 7 फरवरी को रेल मार्ग से सायं 7.50 बजे ग्वालियर आएंगे। इसके बाद 8 फरवरी को सुबह शिवपुरी जाकर इलाके में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रात्रि दस बजे चंदेरी पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

9 फरवरी को केंद्रीय मंत्री सिंधिया अशोकनगर के चंदेरी में केन्द्रीय विद्यालय का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे मुंगावली में जनसुनवाई करेंगे और यहां से पौने चार बजे अशोकनगर में सांसद खेल महोत्सव में शामिल होंगे। रात्रि में सवा नौ बजे गुना आकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

दस को ये कार्यक्रम:
ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 फरवरी को सुबह सवा नौ बजे से दस बजे तक गुना के लोगों से जनसंपर्क करेंगे। सवा दस बजे गुना स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव में शामिल होंगे। एक बजे बमौरी के गढ़ला में सब स्टेशन का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद शिवपुरी के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद साढ़े आठ बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और वहां से रेल मार्ग से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Updated on:
04 Feb 2025 05:21 pm
Published on:
04 Feb 2025 05:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर