गुवाहाटी

पत्रकार पर भड़के एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल, अभद्र भाषा के साथ मारने की धमकी तक दे डाली

अजमल द्वारा पत्रकार पर इस तरह भड़के जाने के बाद चहुंओर निंदा हो रही है...

less than 1 minute read
mp

राजीव कुमार की रिपोर्ट...

(गुवाहाटी): पंचायत चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद एआईयूडीएफ प्रमुख तथा धुबड़ी के सांसद बदरुद्दीन अजमल का दिमाग बिगड़ गया है। बुधवार को उन्होंने मानकाचर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान आपा खोया और अपशब्द कहे। मानकाचर में पत्रकार ने पूछा कि दिल्ली में कांग्रेस होगी तो आप कांग्रेस के साथ होंगे और भाजपा होगी तो भाजपा के साथ होंगे तो वे भड़क गए। उन्होंने पत्रकार से सवाल किया कि इसके लिए वह कितने करोड़ देगा। अजमल ने कहा कि तुम्हारा बाप देगा क्या? इसी के साथ उन्होंने संबंधित पत्रकार के साथ गाली—गलौच किया और माथा फोड़ देने की धमकी दी।

उन्होंने कहा कि यह पीछे पड़ा हुआ है। हमें ध्वंस करने के लिए। अजमल ने कहा कि मेरे साथ हजारों लोग है। अभी शिक्षा मिल जाएगी। खत्म हो जाएगा। आस-पास बैठे पार्टी के लोगों ने उन्हें रोकने की भी कोशिश नहीं की। वहीं बाद में पत्रकार कबीर मंडल ने कहा कि उससे माफी मंगवाई गई। तभी जान बची नहीं तो वे वहीं मुझे मार डालते। अजमल द्वारा पत्रकार पर इस तरह भड़के जाने के बाद चहुंओर निंदा हो रही है।

Published on:
26 Dec 2018 10:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर