Mp news: पत्नी ने पराई औरत से संबंध का जो आरोप लगाया है, वह पति के प्रति क्रूरता माना और तलाक की डिक्री को कन्फर्म कर दिया।
Mp news: एमपी में ग्वालियर हाईकोर्ट की युगल पीठ ने एक अपील को खारिज करते हुए कहा, पत्नी द्वारा पराई औरत से अवैध संबंध का आरोप लगाना पति के प्रति क्रूरता है। इसलिए कुटुंब न्यायालय भिंड ने क्रूरता व परित्याग के आधार पर तलाक की डिक्री पारित करने में गलती नहीं की है। दरअसल, एक जोड़े ने 2008 में शादी की। पत्नी मायके से लौटी तो विवाद करने लगी। बच्चे के जन्म के बाद विवाद बढ़ा।
हाईकोर्ट ने पति-पत्नी का पक्ष सुना। पति ने साफ इनकार किया कि वह पत्नी को साथ रखने के लिए तैयार नहीं है। पराई औरत के संबंध में पत्नी कुटुंब न्यायालय में दिए बयान का खंडन नहीं कर सकी। जो बयान हुए, उसमें इस आरोपी की पुष्टि हुई और पत्नी खंडन भी नहीं कर पाई। पत्नी ने पराई औरत से संबंध का जो आरोप लगाया है, वह पति के प्रति क्रूरता माना और तलाक की डिक्री को कन्फर्म कर दिया।
पत्नी ने 2012 में ससुराल छोड़ दिया। पति पर आरोप लगाया कि उसकी पराई औरत से संबंध हैं। पति ने कुटुंब न्यायालय भिंड में तलाक का आवेदन दिया। कोर्ट ने तलाक की डिक्री पारित कर दी। इस आदेश को पत्नी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी।