MP News: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सरकार ने भारत-पाकिस्तान के बीच आयात-निर्यात पर रोक लगा दी है। इससे दोनों देशों के बीच कारोबार फिलहाल पूरी तरह से बंद हो चुका है।
MP News: पहलगाम में आतंक(Pahalgam Attack) हमले के बाद सरकार ने भारत-पाकिस्तान के बीच आयात-निर्यात पर रोक लगा दी है। इससे दोनों देशों के बीच कारोबार फिलहाल पूरी तरह से बंद हो चुका है। अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से अफगानिस्तान से भारत आने वाले सूखे मेवों का आयात भी प्रभावित हो रहा है।
भारत अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए अफगानिस्तान के साथ व्यापार करता है, वहां से आने वाले ड्राय फ्रूट्स के दामों में तेजी का असर दिखने लगा है। छुआरे से लेकर कागजी बादाम, मुनक्का आदि पर 50 रुपए किलो की तेजी देखने को मिल रही है। ड्रायफ्रूट्स के थोक कारोबारी विवेक जैन और विपुल वाधवानी ने बताया कि दो दिनों में ही ड्राय फ्रूट्स के दामों में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि अभी भरपूर स्टॉक मौजूद है, पर आने वाले दिनों में दाम और भी बढ़ सकते हैं। वहीं पाकिस्तान के लाहौर से आने वाले लाहौरी (सेंधा) नमक के दाम जल्द ही दोगुने होने की संभावना जताई जा रही है।
ग्वालियर में गुजरात के मुद्रा पोर्ट के जरिए लाहौरी (सेंधा) नमक की आवक होती है। फिलहाल ये आवक पूरी तरह से बंद हो चुकी है। सेंधा नमक के थोक कारोबारी पारस जैन ने बताया कि फिलहाल सेंधा नमक का स्टॉक मौजूद है, लेकिन जल्द कोई हल नहीं निकला तो दाम 50 रुपए से बढ़कर 100 रुपए किलो हो जाएंगे। वर्ष 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद सेंधा नमक 90 रुपए किलो बिक गया था। ऐसे ही हालात फिर से बनने की संभावना लग रही है।
पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे के साथ व्यापार पर कई बैन लगाए थे, लेकिन कुछ आवश्यक वस्तुओं का लेन-देन दोनों देशों के बीच होता रहता है। यह ज्यादातर तीसरे देशों जैसे दुबई या सिंगापुर के रास्ते होता है। साल 2023-24 में भारत ने पाकिस्तान से 3 मिलियन डॉलर का आयात किया था, जबकि 1.2 अरब डॉलर का निर्यात किया था।