ग्वालियर

पहलगाम हमले के बाद एमपी में महंगे हुए कई सामान, तनाव से व्यापार ठप

MP News: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सरकार ने भारत-पाकिस्तान के बीच आयात-निर्यात पर रोक लगा दी है। इससे दोनों देशों के बीच कारोबार फिलहाल पूरी तरह से बंद हो चुका है।

2 min read

MP News: पहलगाम में आतंक(Pahalgam Attack) हमले के बाद सरकार ने भारत-पाकिस्तान के बीच आयात-निर्यात पर रोक लगा दी है। इससे दोनों देशों के बीच कारोबार फिलहाल पूरी तरह से बंद हो चुका है। अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से अफगानिस्तान से भारत आने वाले सूखे मेवों का आयात भी प्रभावित हो रहा है।

भारत अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए अफगानिस्तान के साथ व्यापार करता है, वहां से आने वाले ड्राय फ्रूट्स के दामों में तेजी का असर दिखने लगा है। छुआरे से लेकर कागजी बादाम, मुनक्का आदि पर 50 रुपए किलो की तेजी देखने को मिल रही है। ड्रायफ्रूट्स के थोक कारोबारी विवेक जैन और विपुल वाधवानी ने बताया कि दो दिनों में ही ड्राय फ्रूट्स के दामों में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि अभी भरपूर स्टॉक मौजूद है, पर आने वाले दिनों में दाम और भी बढ़ सकते हैं। वहीं पाकिस्तान के लाहौर से आने वाले लाहौरी (सेंधा) नमक के दाम जल्द ही दोगुने होने की संभावना जताई जा रही है।

ऐसे बदल गए ड्रॉयफ्रूट्स के दाम

  • गुड़बंदी बादाम पहले 1060 रुपए अब 1080 रुपए
  • अफगानी कागजी बादाम पहले 1350 रुपए अब 1400 रुपए
  • मुनक्का पहले 880 रुपए अब 1000 रुपए
  • बारीक पिशोरी पिश्ता पहले 2650 रुपए अब 2700 रुपए
  • छुआरे पहले 300 रुपए अब 350 रुपए
  • (नोट - सभी दाम प्रति किलो में)

तो सेंधा नमक 100 रुपए किलो हो जाएगा

ग्वालियर में गुजरात के मुद्रा पोर्ट के जरिए लाहौरी (सेंधा) नमक की आवक होती है। फिलहाल ये आवक पूरी तरह से बंद हो चुकी है। सेंधा नमक के थोक कारोबारी पारस जैन ने बताया कि फिलहाल सेंधा नमक का स्टॉक मौजूद है, लेकिन जल्द कोई हल नहीं निकला तो दाम 50 रुपए से बढ़कर 100 रुपए किलो हो जाएंगे। वर्ष 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद सेंधा नमक 90 रुपए किलो बिक गया था। ऐसे ही हालात फिर से बनने की संभावना लग रही है।

पाकिस्तान से 3 मिलियन डॉलर का आयात

पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे के साथ व्यापार पर कई बैन लगाए थे, लेकिन कुछ आवश्यक वस्तुओं का लेन-देन दोनों देशों के बीच होता रहता है। यह ज्यादातर तीसरे देशों जैसे दुबई या सिंगापुर के रास्ते होता है। साल 2023-24 में भारत ने पाकिस्तान से 3 मिलियन डॉलर का आयात किया था, जबकि 1.2 अरब डॉलर का निर्यात किया था।

Updated on:
05 May 2025 11:58 am
Published on:
05 May 2025 08:15 am
Also Read
View All

अगली खबर