Dog bite- मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक मासूम पर कुत्ते ने हमला कर दिया। शिवपुरी जिले के श्रीरीपुर चक में यह घटना घटी। कुत्ते के काटने से 5 साल का बंसल चिराड़ बुरी तरह घायल हो गया।
Dog bite - मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक मासूम पर कुत्ते ने हमला कर दिया। शिवपुरी जिले के श्रीरीपुर चक में यह घटना घटी। कुत्ते के काटने से 5 साल का बंसल चिराड़ बुरी तरह घायल हो गया। शुक्रवार को ग्वालियर में डॉ. दिलीप गर्ग, डॉ. जितेन्द्र और डॉ. अनुभव ने उसका ऑपरेशन किया है। इसमें बंसल के चेहरे पर करीब 80 टांके लगाए गए हैं। फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में भर्ती है। उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
परिजनों ने बताया कि बंसल घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान गली के एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बंसल के चेहरे पर विशेष रूप से अटैक किया था। इससे उसके चेहरे पर 10 सेंमी लंबा और 2 सेंमी गहरा घाव आया था।
बंसल का पूरा चेहरा घावों से भर गया था जिसे चिकित्सकों ने टांके लगाकर सिला। उसकी आंख के पास भी गहरे घाव थे। चिकित्सकों को डर था कि बंसल की आंख को खतरा हो सकता है। इसलिए पूरी सावधानी से उसका ऑपरेशन किया गया। सर्जरी के बाद चिकित्सकों ने बंसल को पीडियाट्रिक सर्जरी के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में शिफ्ट किया है।
डॉक्टर्स बताते हैं कि बंसल के चेहरे के अलावा कान के पास भी गहरे घाव थे। फिलहाल बंसल की हालत में थोडा सुधार है लेकिन चिकित्सक लगातार उस पर नजर रखे हैं। उधर आवारा कुत्तों के लगातार बढ़ रहे हमले ने लोगों को सहमा दिया है। इससे पहले भी आवारा कुत्तों के बच्चों पर हमला करने मामले सामने आ चुके हैं।