ग्वालियर

साल 2025 का पहला कोरोना पॉजिटिव केस ग्वालियर भोपाल में, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

Corona Cases Increased in MP: मध्य प्रदेश में मई से कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जून में भी जारी है। 3 जून को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और देवास में 6 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। राजधानी भोपाल और ग्वालियर में इस साल पहला मरीज मिला। उधर ग्वालियर में अलर्ट मोड पर प्रशासन, आईसीयू और कोरोना वार्ड तैयार...

3 min read
Corona Positive Cases Increased in MP (फोटो सोर्स: एक्स)

Corona Cases Increased in MP: कोरोना ने ग्वालियर में दस्तक दे दी है। इस साल का पहला केस हरिशंकरपुरम स्थित श्रीराम कॉलोनी में मिला है। कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित के घर पहुंची और ट्रेवल हिस्ट्री के साथ परिवार के नौ सदस्यों के सैंपल भी लिए हैं। श्रीराम कॉलोनी निवासी 53 वर्षीय युवक 27 मई को मुंबई से आया। ग्वालियर आते ही उसे सर्दी, खांसी के साथ लगातार बुखार आ रहा था, जिस पर युवक ने एक जून को निजी लैब में जांच कराई। जांच में वह पॉजिटिव आया। मंगलवार को इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज के घर पहुंची।

लैब में भेजे 9 लोगों के सैंपल

पीड़ित के साथ परिवार के नौ लोगों के सैंपल लिए। इन सैंपल को जीआरएमसी में जांच के लिए भेजा है। पॉजिटिव की हालत ठीक है। पीड़ित के साथ परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन किया है।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्वालियर में आईसीयू वार्ड तैयार

कोविड संक्रमण को देखते हुए जेएएच के पुराने आईसीयू वार्ड में 30 बेड का वार्ड तैयार किया गया है। साथ ही माधव डिस्पेंसरी में का कक्ष क्रमांक-13 को कोल्ड ओपीडी के रूप में चिन्हित किया गया है। यह आज से शुरू हो गई।

कोल्ड ओपीडी में बुखार, सर्दी, खांसी जैसे लक्षणों वाले मरीजों की जांच की जाएगी। कोल्ड ओपीडी की सेवाएं बुधवार से शुरू की जा रही हैं। जिसमें संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग भी की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में 10 पलंग का वार्ड बनाना शुरू कर दिया है। शहर के चार निजी अस्पतालों में भी बेड आरक्षित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह निजी हॉस्पिटल किए आरक्षित

सीएमएचओ डॉ सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना को देखते हुए शहर के चार हॉस्पिटल बिरला अस्पताल, आरजेएन अपोलो, सिस हॉस्पिटल और कल्याण मल्टी स्पेशलिटी में आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए बेड आरक्षित किए जाने क निर्देश दिए गए है। यहां पर जरूरत पड़ने पर जल्द ही कोरोना के मरीज भर्ती हो सकेंगे।

कोरोना के लक्षण

बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई या सांस फूलना, थकान, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, स्वाद या गंध की कमी, गले में खराश, नाक बहना या बंद होना, दस्त आदि शामिल है।

जीआरएमसी में आ रहे जांच कराने

कोरोना की जांच कराने के लिए जीआरएमसी में अभी एक दो लोग जांच कराने आ रहे है। मंगलवार को दो लोगों की जांच की गई। यह दोनों ही सैंपल निगेटिव आए है। वहीं जिला अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए किट की डिमांड भेजी गई है।

राजधानी भोपाल तक पहुंचा कोरोना

भोपाल में 42 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, ग्वालियर में श्रीराम कॉलोनी में 53 वर्षीय अधेड़ संक्रमित मिले। वे 27 मई को मुंबई से आए। उन्हें सर्दी-खांसी, बुखार आ रहा था। 1 जून को जांच में पॉजिटिव मिले। जनवरी से अब तक प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 27 हो गई है।

देवास में भाई-बहन की रिपोर्ट पॉजिटिव


बता दें कि 3 जून को देवास में दो भाई-बहन संक्रमित पाए गए। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के दौरान लिए गए उनके सैंपल में वे पॉजिटिव पाए गए।

24 घंटे में पांच मौतें, पूरे देश में मरीजों की संख्या 4000 पहुंची

पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोविड से पांच मौतें हुईं जबकि 65 नए मरीजों के कारण सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,026 हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार मरने वाले पांच लोगों में चार बुजुर्ग व्यक्ति थे, जो पहले से ही मधुमेह, बीपी और निमोनिया आदि से ग्रस्त थे।

केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है जबकि महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आइसीएमआर ने कहा है कि अधिकांश मामले हल्के हैं, लेकिन सतर्कता जरूरी है।


Updated on:
04 Jun 2025 04:27 pm
Published on:
04 Jun 2025 09:53 am
Also Read
View All

अगली खबर