ग्वालियर

crimenewsऑटो चालक की हत्या , सडक़ किनारे फेंकी लाश जानवरों ने चीथी

चार दिन पहले संदिग्ध हालात में गायब हुए ऑटो चालक मोंटू श्रीवास (21) की लावारिस लाश बनवार ,चीनोर रोड किनारे मिली है। उसकी हत्या हुई है। हत्यारे मोंटू के ऑटो में ही उसकी लाश लादकर यहां लाकर पटकी है। उसके बाद ऑटो को करीब 70 किलोमीटर दूर कल्याणी गांव (डबरा) के पास छोडक़र भाग गए। गुरूवार दोपहर को मोंटू के परिजन को लाश पड़ी मिली तब उन्होंने पुलिस को बुलाया। परिजन का कहना है चार दिन से पुलिस सिर्फ भरोसा दिला रही है। मोंटू का ऑटो और लाश भी उन्होंने अपने स्तर पर ही ढूंढी है।

2 min read

चार दिन पहले संदिग्ध हालात में गायब हुए ऑटो चालक मोंटू श्रीवास (21) की लावारिस लाश बनवार ,चीनोर रोड किनारे मिली है। उसकी हत्या हुई है। हत्यारे मोंटू के ऑटो में ही उसकी लाश लादकर यहां लाकर पटकी है। उसके बाद ऑटो को करीब 70 किलोमीटर दूर कल्याणी गांव (डबरा) के पास छोडक़र भाग गए। गुरूवार दोपहर को मोंटू के परिजन को लाश पड़ी मिली तब उन्होंने पुलिस को बुलाया। परिजन का कहना है चार दिन से पुलिस सिर्फ भरोसा दिला रही है। मोंटू का ऑटो और लाश भी उन्होंने अपने स्तर पर ही ढूंढी है।

महेशपुरा (सिकंदर कंपू गिरवाई) निवासी भूरा श्रीवास के बेटे मोंटू की हत्या हो गई। मोंटू पेशे से ऑटो चालक था। 27 मई की दोपहर ऑटो एमपी 07 जेडई 9242 लेकर निकला था। रात 10.30 बजे बहन ने उसे फोन कर घर आने के लिए कहा था। मोंटू ने उसे बताया था सिकंदर कंपू चौराहे पर पहुंच गया है 15 मिनट में घर पहुंच जाएगा। उसके बाद मोंटू का फोन बंद हो गया।

तीन दिन से अपने स्तर पर तलाश

अंकुश श्रीवास का कहना है 28 मई को गिरवाई थाने को बताया था भाई मोंटू गायब है लास्ट सीन में उसके ऑटो में तीन चार लोग देखे गए हैं। पुलिस ने उसे तलाशने का भरोसा दिलाया लेकिन गंभीरता से नहीं ढूंढा। परिवार ने अपने स्तर पर तलाशा पहले उसका ऑटो कल्याणी गांव के पास लावारिस मिला। ऑटो की मैट गायब थी। उसमें खून लगा था। ऑटो पुलिस को थमाकर मोंटू को तलाशने के लिए कहा लेकिन कोई नतीजा नहीं निकाला। गुरूवार परिवार के लोग तीन टोलियोंं में मोंटू को तलाशने निकले तो उसकी लाश मिली।

ऑटो से लुढक़ाई लाश, सडक़ किनारे अटकी

मोंटू की लाश मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। लाश सडक़ किनारे गडढ़े में थी। उसकी पीठ में घाव था। मोंटू के शरीर पर सिर्फ जींस थी, शर्ट थोडी दूर पड़ी थी। पुलिस की नजर में लाश करीब दो दिन पुरानी है। गर्मी में पड़े रहने से शव सड़ गया है। आशंका है जानवरों ने उसकी पीठ को नोंचा है। लाश के एक पैर में चप्पल मिली है। दूसरी गायब है। उसका पर्स और मोबाइल फोन भी गायब है।

सीसीटीवी में आता दिखा, फिर गायब

पुलिस का कहना है मोंटू के लापता होने के बाद उसकी तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। इनमें 27 तारीख की रात वह गुढा पर राहुल कुशवाह के घर से आता दिखा है। उसके दोस्तों ने भी बताया राहुल के घर शराब पार्टी चली थी। वहां से मोंटू घर जाने के लिए निकला था।

संदेही राउंडअप , पूछताछ में खुलासा

ऑटो चालक की लाश चीनोर रोड पर मिली है। गर्मी की वजह से शव की हालत खराब होने की वजह से यह पता नहीं चला है कि उसके शरीर पर कहां घाव हैं। उसकी हत्या कैसे हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या के तरीके का खुलासा होगा। कुछ लोगों के शक दायरे में हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
प्रीति भार्गव गिरवाई थाना टीआई

Updated on:
31 May 2024 02:13 am
Published on:
31 May 2024 02:10 am
Also Read
View All

अगली खबर