mp news: जू के एन्ट्री गेट के पास लिखी हैं ये लाइनें- ‘दुनिया का सबसे खतरनाक प्राणी, पर्दा उठाकर देखें..’
mp news: ‘दुनिया का सबसे खतरनाक प्राणी, पर्दा उठाकर देखें..’ मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित गांधी प्राणी उद्यान में लिखी इन लाइनों को पढ़कर हर किसी के मन में दुनिया के खतरनाक जानवरों की तस्वीरें आ जाती हैं। कुछ लोग तो डर के कारण पर्दा उठाने की हिम्मत ही नहीं कर पाते लेकिन जो लोग हिम्मत करके इस पर्दे को उठाते हैं वो 'जानवर' को देखकर हैरान रह जाते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कौन सी चीज उन्हें पर्दे के पीछे नजर आती है।
ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में रोजाना बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं। लेकिन आजकल यहां आजकल काफी लोग एक ऐसे जानवर को देखने के लिए आते हैं जिसके बारे में चिड़ियाघर के एंट्री गेट पर ही दीवार पर लिखा गया है। दरअसल दीवार पर लिखा है कि 'दुनिया का सबसे खतरनाक प्राणी, पर्दा उठाकर देखें' और ठीक इसके पास ही एक पर्दा लगा हुआ है। जब लोग हिम्मत करके इस पर्दे को हटाते हैं तो पर्दे के हटते ही आईना नजर आता है और उसमें दिखता है उन्हीं का चेहरा..ये देखकर सैलानी हैरान रह जाते हैं।
चिड़ियाघर प्रभारी नगर निगम उपायुक्त प्रदीप श्रीवास्तव का कहना है कि ये जू प्रबंधन की एक अनोखी पहल है जिसके जरिए लोगों को वाइल्डलाइफ के प्रति जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जब कोई भी शख्स पर्दे को हटाता है और खुद के अक्श को आईने में दुनिया के सबसे खतरनाक प्राणी के तौर पर देखता है तो उसे ये सीख मिलती है कि इंसान ही एक ऐसा जीव है जो खतरनाक से खतरनाक जानवर को अपने वश में कर सकता है।