12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुएं में मिली देवर की लाश तो भाभी मिली जिंदा, तीन दिन पहले हुए थे एक साथ लापता

mp news: देवर-भाभी दोनों तीन दिन पहले घर से एक साथ कहीं चले गए थे और अब इस हालत में मिले हैं...

2 min read
Google source verification
bhabhi Devar Missing

mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन दिन पहले घर से एक साथ लापता हुए देवर भाभी जब मिले तो सभी हैरान रह गए। तीन दिन बाद एक कुएं में देवर की लाश मिली है तो वहीं भाभी जिंदा मिली है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के लापता होने के बाद से ही परिजन उनकी तलाश में जुटे हुए थे। घटना पुलिस थाना से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर हुई है।

देवर की लाश मिली और भाभी जिंदा


घटना छतरपुर जिले के बमनोरा थाना इलाके के एक गांव की है जहां एक कुएं से तीन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कुएं से ही युवक की भाभी भी मिली है जो जिंदा है। मृतक युवक की पहचान राज बंसल के तौर पर हुई है। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि राज अपने दूसरे भाई महेश बंसल की 20 साल की पत्नी सविता बंसल के साथ सोमवार की रात से लापता था। लगातार उनकी तलाश की जा रही थी और तीन दिन बाद अब डंकटया हार में स्थित एक कुएं में राज की लाश मिली है। जबकि कुएं से ही सविता जिंदा हालत में मिली है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, अभी नहीं होंगे ट्रांसफर

पुलिस मामले की जांच में जुटी

जैसे ही कुएं में राज बंसल की लाश मिलने की खबर पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। राज की लाश फूल चुकी थी और उससे दुर्गंध आ रही थी जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जिंदा मिली सविता को अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों कुएं में कैसे पहुंचे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


यह भी पढ़ें- Public Holiday: 25-26 अगस्त को बैंक-स्कूल सब रहेंगे बंद, सार्वजनिक अवकाश घोषित