ग्वालियर

एमपी में शादी के 4 दिन पहले किया बेटी का मर्डर, गुस्से से तमतमाया पिता घर पहुंचा और चला दी गोली

gwalior daughter murder case मध्यप्रदेश में पिता ने ही अपने बेटी की हत्या कर दी।

less than 1 minute read
gwalior daughter murder case

मध्यप्रदेश में पिता ने ही अपने बेटी की हत्या कर दी। वह बाजार से गुस्से से तमतमाया घर पहुंचा और बेटी पर गोली चला दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 18 जनवरी को बेटी की शादी होनी थी। शादी के महज 4 दिन पहले बेटी की हत्या से हर कोई स्तब्ध रह गया। यह वारदात प्रदेश के ग्वालियर में हुई। बताया जा रहा है कि बेटी के मर्डर के बाद भी पिता कई मिनटों तक हाथ में रखी पिस्टल लहराता रहा। पुलिस ने बमुश्किल उसे काबू में किया।

ग्वालियर में मंगलवार रात करीब 8 बजे अपनी 20 साल की बेटी की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना आदर्श नगर महाराजपुरा में घटी। सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर जा पहुंची तब हत्या आरोपी पिता हाथों में पिस्टल लहरा रहा था। पिता को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।

हाइवे पर ढाबा का संचालन करनेवाले महेश सिंह ने अपनी बेटी तनु गुर्जर की हत्या की। घर में बेटी की शादी की तैयारियों के बीच महेश सिंह ने तनु के चेहरे पर पिस्टल से गोली मार दी। बताया जा रहा है कि बेटी शादी नहीं करना चाहती थी जिससे पिता नाराज हो उठा। विवाह के महज 4 दिन पहले बेटी की हत्या से लोग दुख के साथ हैरान भी जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है।

वारदात की सूचना मिलने पर ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह, सीएसपी महाराजपुर नागेन्द्र सिंह सिकरवार मौके पर पहुंचे। कहा जा रहा है कि तनु की मर्जी के बिना शादी की जा रही थी।

Updated on:
14 Jan 2025 09:36 pm
Published on:
14 Jan 2025 09:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर