Diwali 2024: बैंकों के मुताबिक पिछले पांच वर्ष से आरबीआई से 10 रुपए के नए नोट नहीं आ रहे है, ऐसे में नए नोट ग्राहकों को नहीं मिल पा रहे हैं....
Diwali 2024: दीपावली पर लक्ष्मी पूजन में कई लोग 5 और 10 रुपए के नए नोट की गड्डी रखते हैं लेकिन बैंकों को अब तक आरबीआई से दस रुपए की नई करेंसी नहीं मिल पाई है। जबकि दीपावली में महज 4 दिन बचे हैं।
ग्वालियर में लोगों को इस दीपावली पर भी 5 और 10 रुपए के नए नोट नहीं मिल पाएंगे। बैंकों के मुताबिक पिछले पांच वर्ष से आरबीआई से 10 रुपए के नए नोट नहीं आ रहे है, ऐसे में नए नोट ग्राहकों को नहीं मिल पा रहे हैं।
नए नोट नहीं आने से बाजार में दस रुपए के पुराने नोट और सिक्कों से ही लेन-देन किया जा रहा है। पिछले कुछ समय से पुराने नोट से भी अधिक दस रुपए के सिक्के बाजार में चलन में हैं।
दीपावली पूजन में जहां नए नोटों की गड्डियां रखी जाती हैं वहीं इसके बाद आने वाले सहालग सीजन में भी नए नोटों की खासी पूछ-परख होती है। सहालग सीजन में बारातों में भी 5 और 10 रुपए के नए नोट लगते हैं। हालांकि बाजारों में 5 और 10 रुपए के पुराने नोट दिखाई दे रहे हैं।