ग्वालियर

Flights: दिवाली पर इन 3 बड़े शहरों के लिए फ्लाइट सेवा बंद , ये है कारण

Flights: फ्लाइट चलाने के लिए सितंबर के आखिर तक कंपनियों द्वारा अपनी स्वीकृति देनी होती है, लेकिन इस बार अभी तक तीनों फ्लाइट की मंजूरी नहीं आई......

2 min read
Flight services

Flights: आने वाले त्योहारों में लोगों को घर जाने में परेशानी हो सकती है। लगातार फ्लाइटें बंद होने से अब दीपावली पर यात्रियों को काफी परेशानी आने वाली है। चार महीने से बंद चल रहीं अहमदाबाद, हैदराबाद और इंदौर की फ्लाइट को विंटर सीजन में भी शामिल नहीं किया जा रहा है। 28 अक्टूबर से विंटर सीजन की शुरुआत एयरपोर्ट पर होती है।

इसके लिए सितंबर के आखिर तक कंपनियों द्वारा अपनी स्वीकृति देनी होती है, लेकिन इस बार अभी तक तीनों फ्लाइट की मंजूरी नहीं आई है। इसके चलते अब खासतौर से दीपावली पर अहमदाबाद और हैदराबाद के यात्रियों को ट्रेन का ही सहारा लेना पड़ेगा। इन शहरों के लिए ट्रेनों से लगभग चौबीस घंटे का समय लगता है।


इन रुटों पर चलती हैं ट्रेनें

हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए ग्वालियर से कई ट्रेनें जाती हैं। दीपावली को लेकर अभी तो ट्रेनों में जगह मिल रही है, लेकिन लंबी रूट की ट्रेनों में जल्द ही जगह मिलना भी मुश्किल होगा। हैदराबाद के लिए आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, बेंगलुरू एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस और ग्वालियर साबरमती सुपर फास्ट एक्सप्रेस भी जाती है।

यह फ्लाइट अब तक हो चुकी हैं बंद

ग्वालियर आने वाली फ्लाइट में पहले से यहां पर जयपुर, पुणे, जम्मू, कोलकाता, हैदराबाद, इंदौर, अहमदाबाद की फ्लाइट बंद हो चुकी है। वहीं इन दिनों दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट ही चल रही है।

Updated on:
02 Oct 2024 12:48 pm
Published on:
02 Oct 2024 10:54 am
Also Read
View All

अगली खबर