ग्वालियर

17 साल की लड़की की दोस्त ने बर्बाद कर दी जिंदगी, होटल में बनाया MMS

MP NEWS: दोस्त बनकर लड़की को होटल में ले गया था आरोपी, बेहोश कर रेप करते वक्त बना लिया MMS, 2 साल तक ब्लैकमेल कर बनाता रहा हवस का शिकार..।

2 min read

MP NEWS: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक 17 साल की लड़की के साथ दो साल तक रेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने दोस्त बनकर लड़की को धोखा दिया और बेहोश कर रेप करते हुए उसका MMS बना लिया। इसी MMS को वायरल करने की धमकी देकर वो दो साल से लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था और उसे लगातार अपनी हवस का शिकार बना रहा था।

बेहोश कर रेप, बनाया MMS

ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना इलाके में रहने वाली 17 साल की लड़की ने पुलिस में सुमित परिहार नाम के युवक के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। लड़की ने पुलिस को बताया है कि उसकी मुलाकात सुमित परिहार से साल 2022 में पहली बार हुई थी। सुमित मेहलगांव इलाके में रहता था। फिर दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी और 21 अक्टूबर 2022 को सुमित उसे ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित द स्काई होटल लेकर गया। जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया और उसके साथ रेप किया इतना ही नहीं सुमित ने रेप करते वक्त उसका MMS भी बना लिया।

आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल जब्त

पीड़ित लड़की के मुताबिक आरोपी सुमित MMS को वायरल करने की धमकी देकर बीते करीब दो साल से उसके साथ रेप कर रहा था। 1 जून को भी आरोपी ने होटल में बुलाकर उसके साथ रेप किया। सुमित की हरकतों से तंग आकर लड़की ने बीते दिनों परिजन को पूरी सच्चाई बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया है और उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है।

Updated on:
07 Aug 2024 09:06 pm
Published on:
07 Aug 2024 09:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर